Loading election data...

आईटीआई धनबाद के 21 ट्रेड की 132 सीटें रह गयीं रिक्त, सबसे अधिक फाउंड्री मैन ट्रेड की सीटें खाली

आईटीआई धनबाद में 2023 से शुरू हुए सत्र में की 132 सीटें रिक्त रह गयी हैं. संस्थान में पढ़ाई जाने वाली 22 ट्रेड में 21 में सीटें रिक्त रह गयी है. केवल इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में ही सभी सीटें फुल हो गयी हैं. वहीं सबसे अधिक सीट फाउंड्री मैन ट्रेड में रिक्त हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2023 2:16 PM
an image

वरीय संवाददाता, धनबाद : आईटीआई धनबाद में 2023 से शुरू हुए सत्र में की 132 सीटें रिक्त रह गयी हैं. संस्थान में पढ़ाई जाने वाली 22 ट्रेड में 21 में सीटें रिक्त रह गयी है. केवल इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में ही सभी सीटें फुल हो गयी हैं. वहीं सबसे अधिक सीट फाउंड्री मैन ट्रेड में रिक्त हैं. इसमें कुल 28 सीटें रिक्त हैं. इनके साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर की पांच, ड्राफ्टमैन (सिविल) की छह, ड्राफ्टमैन (मैकेनिकल) की नौ, इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक की एक, फैशन डिजाइन 16, फीटर दो, आइटी सात, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक दो, आइओटी टेक्निशियन स्मार्ट सिटी 17, मशीनिस्ट दो, मशीनिस्ट ग्राइंडर दो, मैकेनिकल इवी दो, एमएमवी एक, रेफ्रीजरेटर व एयर कंडिशिनर एक, शीट मेटल वर्कर नौ, सोलर टेक्नीशियन पांच, सर्वेयर दो, टर्नर छह, वेल्डर छह और वायरमैन ट्रेड की तीन सीटें रिक्त रह गयी हैं.

आज टाटा मोटर्स का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 

आईटीआई धनबाद में रविवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है. इस ड्राइव में जमशेदपुर की टाटा मोटर्स कंपनी हिस्सा लेगी. इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में आइटीआइ धनबाद के पासआउट छात्र ही हिस्सा ले सकते हैं. कंपनी द्वारा छात्रों का चयन साक्षात्कार, मेडिकल जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जायेगा.

Also Read: धनबाद : 15 नवंबर से चलेगा ‘आपकी योजना, आपकी सरकार’ अभियान, जिला प्रशासन ने तेज की तैयारी

Exit mobile version