सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : खरसावां की बिटापुर पंचायत के नारायणडीह गांव में शुक्रवार को प्रशासन की ओर से विशेष शिविर का आयोजन कर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया. कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने 1.68 करोड़ की लागत से सात योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही 79 लाभुकों में 38.13 लाख के परिसंपत्तियों का वितरण किया.
जनता से किये एक-एक वायदे हो रहे पूरे
लोगों को संबोधित करते विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां विधानसभा के सभी क्षेत्रों के गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. कहा कि वो रोजाना जनता के बीच 24 में से 12 घंटे गुजारते हैं, ताकि जन समस्याओं से अवगत होकर उनका निराकरण किया जा सके. उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में खरसावां विस क्षेत्र में 137 जनजातीय कला भवन बनेंगे. साथ ही 64 जाहिरथान की घेराबंदी की जाएगी. इन योजनाओं की स्वीकृति मिल गयी है. जर्जर सड़कों का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है. कहा कि जनता से किए हुए एक-एक वायदे पूरे हो रहे हैं.
हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रही है राज्य सरकार
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रही है. राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से जागरूक होकर लाभ उठाने की अपील की. 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी वृद्धा को पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है. वहीं, शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया गया है. कहा कि सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रही है. विकास को लेकर लोग सुझाव दें, उस पर गंभीरता से अमल किया जायेगा.
Also Read: झारखंड : खूंटी पुलिस को फिर मिली सफलता, PLFI का एरिया कमांडर सहित 4 नक्सली गिरफ्तार, कई असलहे बरामद
सात योजनाओं का हुआ शिलान्यास
खरसावां की बिटापुर पंचायत के नारायणडीह गांव में शुक्रवार को विशेष शिविर लगाकर 1.68 करोड़ की लागत से सात योजनाओं का शिलान्यास किया गया. विधायक दशरथ गगराई ने शिलापट्ट अनावरण कर नारायणडीह, बेरगाडीह, काशीडीह एवं चिकरूटांड में जाहेरथान घेराबंदी कार्य का शिलान्यास किया. प्रत्येक योजना पर 24.85 लाख की राशि खर्च होगी. साथ ही दोलूडीह, नारायणडीह एवं बाघरायडीह में जनजातीय कला भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. प्रत्येक योजना पर करीब 25 लाख की लागत आएगी.
38.13 लाख परिसंपत्तियों का वितरण हुआ
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने 38.13 लाख परिसंपत्तियों का वितरण किया. 11 लाभुकों में मुख्यमंत्री पशु धन योजना, छह लाभुकों में आम बागवानी योजना की स्वीकृति पत्र, 33 आम बागवानी सखी/मित्र प्रमाण पत्र, पांच लाभुकों में पीएम आवास स्वीकृत पत्र, दो लाभुकों में केसीसी ऋण, छह लाभुकों में सावित्री बाई फुले योजना का लाभ दिया गया. साथ ही पांच लाभुकों को विधवा पेंशन, दो को विकलांग पेंशन, पांच को वृद्धा पेंशन की योजना का स्वीकृत पत्र दिया गया. साथ ही बच्चों की अन्न प्रसन्न एवं एक गर्भवती महिलाओ की गोद भराई की गई.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक दशरथ गगराई के अलावे बीडीओ गौतम कुमार, मुखिया इंद्रजीत उरांव, पीएसएस रीमा उरांव, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो, अर्जुन गोप, रानी हेंब्रम, भारत उरांव, धर्मेंद्र सिंह मुंडा, नरेंद्र महतो, मंगला उरांव, अरुण जामुदा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में बिटापुर पंचायत के विभिन्न गांवों से लोग पहुंचे थे.
Also Read: झारखंड : 60 साल में पहली बार सूखा सिमडेगा का छठ तालाब, भीषण गर्मी में नदी और कुएं भी सूखे