’14 Phere’ का पार्टी सॉन्ग ‘चमक’ हुआ रिलीज, कृति-गौहर का डांस आपको भी थिरकने पर करेगा मजबूर, VIDEO
14 phere song chamak out : विक्रांत मैसी (Vikrant Massey)और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda)की नयी फिल्म ’14 फेरे’ (14 Phere) का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था. अब फिल्म का पहला गाना जारी कर दिया गया है. इस गाने में गौहर खान भी नजर आ रही हैं.
14 phere song chamak out : विक्रांत मैसी (Vikrant Massey)और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda)की नयी फिल्म ’14 फेरे’ (14 Phere) का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था. अब फिल्म का पहला गाना जारी कर दिया गया है. इस गाने में गौहर खान भी नजर आ रही हैं. यह पार्टी सॉन्ग आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगा. इस फ़िल्म के निर्देशक देवांशु सिंह हैं. इस गाने को सुनकर आप भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पायेंगे.