Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक 14 वर्षीय किशोरी को 34 वर्षीय युवक से इश्क हो गया.यह इश्क छह साल से चल रहा था.मगर, अब 20 वर्ष की उम्र होने के बाद युवती ने परिजनों के विरोध के बाद खुद से दोगुनी उम्र के आशिक के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है.इससे ख़फ़ा युवती के परिजनों ने नाराजगी जताई, तो नवदंपति ने एसएसपी से जान का खतरा बताकर सुरक्षा की मांग की है.
देहात के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के सतुईया गांव निवासी आरती ने एसएसपी को बताया कि उसकी उम्र करीब 20 वर्ष है.वह बोली, 14 साल की उम्र में गांव के ही जयवीर से उसे प्यार हो गया था.वर्तमान में जयवीर की उम्र 40 वर्ष है.हम दोनों अलग-अलग जाति के हैं.इसलिए परिजन मुहब्बत और शादी का विरोध कर रहे हैं.पहले परिजनों से शादी कराने को कहा.मगर, इन लोगों ने इंकार कर दिया.जिसके चलते 25 जनवरी को आर्य समाज मंदिर में जयवीर से शादी कर ली.
Also Read: Bareilly News: मायावती की रैली में सिर्फ 999 लोगों की जुटेगी भीड़, ये है वजह
हालांकि,युवती के परिजनों ने युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है.इसके साथ ही पति को को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. आरती आपने पति के साथ मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची.उसने बताया कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया है.पुलिस उसके परिजनों के कहने पर जयवीर के परिजनों को परेशान कर रही है.इसके साथ ही परिजनों पर हत्या करवाने का आरोप लगाया. नवदंपति ने सुरक्षा की मांग की.एसएसपी ने संबंधित थाना इंस्पेक्टर को सुरक्षा के निर्देश दिएं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद