पश्चिम बंगाल में 15 दिवसीय लॉकडाउन लागू, सड़कें सुनसान, दुकानें बंद
बंगाल में लॉकडाउन के दौरान तीन घंटे आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की अनुमति दी गयी है.
कोलकाता: कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में 15 दिवसीय लॉकडाउन लागू होने के कारण राज्य में सड़कें सुनसान रहीं. केवल आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहन ही सड़कों पर देखे गये. बसें और अन्य यात्री वाहन सड़कों से नदारद रहे और अनावश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद रहीं.
किराने की दुकानों के बाहर और स्थानीय बाजार में कुछ लोगों को मछली खरीदते देखा गया. राज्य में लॉकडाउन के दौरान तीन घंटे आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की अनुमति दी गयी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन संबंधी नियमों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए आवश्यक कदम उठाये गये हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
कोलकाता में मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं, जिसके कारण अग्रिम मोर्चे के कई कर्मियों को काम पर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पश्चिम बंगाल में शनिवार को संक्रमण के 19,511 नये मामले सामने आये तथा एक दिन में रिकॉर्ड 144 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गयी.
लॉक डाउन के पहले दिन सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी गयी. बाहर निकलने वाले लोगों से सघन पूछताछ की गयी. पुलिस की कड़ी पहरेदारी देखी जा रही है. शहर के हाशमी चौक पर सुबह से ही पुलिस सक्रिय है. शहर के महत्वपूर्ण मार्गों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है. सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों एवं आम जनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है. वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है.
24 घंटे में 144 लोगों की कोरोना से मौत
एक दिन में सबसे अधिक 144 लोगों की कोरोना से मौत के बाद मृतकों की संख्या 13,137 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण के 19,511 नये मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 11,14,313 हो गयी है. 1,31,948 लोग अब भी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. विभाग के अनुसार, 24 घंटे के दौरान कम से कम 19,211 लोग संक्रमण से उबरे हैं. शुक्रवार के बाद से राज्य में 66,563 नमूनों की जांच हुई है.
Posted By: Mithilesh Jha