Loading election data...

जिले के 15 प्राइवेट स्कूल को मिली मान्यता, 3 सरकारी स्कूलों में अब एक से आठ तक होगी पढ़ाई

Jharkhand news, Saraikeal news : सरायकेला जिला समहरणालय सभागार में डीसी इकबाल आलम अंसारी के अध्यक्षता में जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति (District Elementary Education Committee) बैठक हुयी. बैठक में मान्यता के लिए प्राप्त 18 स्कूलों की सूची की जानकारी हासिल किया गया. बताया गया कि इसमें 15 प्राइवेट स्कूल को मान्यता दी गयी. वहीं, 3 सरकारी स्कूलों की कक्षा में बढ़ोतरी हुई है. इन 3 सरकारी स्कूलों में अब कक्षा एक से आठ तक पढ़ाई की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2020 8:43 PM
an image

Jharkhand news, Saraikeal news : सरायकेला : सरायकेला जिला समहरणालय सभागार में डीसी इकबाल आलम अंसारी के अध्यक्षता में जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति (District Elementary Education Committee) बैठक हुयी. बैठक में मान्यता के लिए प्राप्त 18 स्कूलों की सूची की जानकारी हासिल किया गया. बताया गया कि इसमें 15 प्राइवेट स्कूल को मान्यता दी गयी. वहीं, 3 सरकारी स्कूलों की कक्षा में बढ़ोतरी हुई है. इन 3 सरकारी स्कूलों में अब कक्षा एक से आठ तक पढ़ाई की जायेगी.

बैठक में बताया गया कि 15 प्राइवेट स्कूल मान्यता के लिए आवेदन दिये हैं. वहीं 3 सरकारी स्कूल जहां पूर्व में 6 से 8 कक्षा तक पढ़ाई चल रही थी वहां कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाई कराया जाना है. बैठक में सदस्यों द्वारा बारी- बारी से स्कूल वार चर्चा किया गया. इस दौरान स्कूलों की योग्यता एवं पात्रता को देखते हुए सर्वसम्मति से पारित करने का निर्णय लिया गया.

25 प्रतिशत बच्चों का बीपीएल श्रेणी में होगा नामांकन

बैठक में डीसी ने डीएसई महमूद आलम को सभी विद्यालयों में निर्धारित प्रक्रिया के तहत नामांकन में 25 प्रतिशत गरीब परिवार के बच्चों को नामांकन देने एवं सभी योग्यता को बनाये रखने के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया. वैसे वंचित छात्रों को विद्यालय से जोड़ते हुए शिक्षा का अवसर प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं हो सके. बैठक में डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, एडीपीओ प्रकाश कुमार के अलावा सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

Also Read: बालेश्वर के नागपुरी गानों का एलबम यू-ट्यूब में मचा रहा है धमाल, जानें हादसे में पैर गंवाने के बाद कैसे चुनी नयी राह
इन प्राइवेट स्कूलों को मिली मान्यता

1. दयावती मोदी पब्लिक स्कूल, हुमीद, चांडिल
2. होली क्रॉस स्कूल, बरेड़ा, चांडिल
3. जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल, तमुलिया, चांडिल
4. नवरंगराय सूर्यदेवी सरस्वती विद्या मंदिर, चांडिल
5. SNM स्कूल, उरमाल, चांडिल
6. अहसिन इंटरनेशनल स्कूल, चांडिल
7. ओमी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, चांडिल
8. अशोका इंटरनेशनल स्कूल, खरसावां
9. संत जेवियर स्कूल, सिनी, सरायकेला
10. बाल विकास शिक्षा निकेतन, सरायकेला
11. सरस्वती शिशु मंदिर हाईयर सेकेंडरी, सरायकेला
12. विद्या भारती हाई स्कूल, बलरामपुर, गम्हरिया
13. जेवियर स्कूल, गम्हरिया
14. गायत्री शिक्षा निकेतन, आदित्यपुर
15. गम्हरिया इंग्लिश स्कूल, गम्हरिया

कक्षा 1 से 8 तक संचालन के लिए 3 सरकारी स्कूल को मिली मान्यता

1. मध्य विद्यालय, चांडिल
2. मध्य विद्यालय, विक्रमादित्य
3. मध्य विद्यालय, बामणी, केतुंगा

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version