21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण इलाके में 15 हजार किलोमिटर सड़के हो रही है रिपेयर : मंत्री आलमगीर आलम

मंत्री ने कहा कि पहले ग्रामीण सड़कों की मोटाई 40 एमएम हुआ करती थी. सभी जगह आज ग्रामीण सड़कें हॉट मिक्सिंग प्लांट से बनवाई जा रही हैं. बरहेट में ग्रिड निर्माण में आ रही समस्या को निपटाने के लिए उपायुक्त से वार्ता हुई है.

साहिबगंज : राज्य की सरकार तेज गति से विकास कर रही है. राज्य गठन होने के बाद पहली बार बड़े पैमाने पर सड़कों की हो रही मरम्मत के कारण उक्त बातें राज्य के संसदीय एवं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने साहिबगंज जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में पत्रकारों के बातचीत के क्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रथम चरण में राज्य की 15 हजार किमी सड़कें रिपियर हो रही हैं. 20 वर्षों में आज तक किसी सरकार ने ऐसा नहीं किया. उनकी और महागठबंधन सरकार की यही सोंच है कि हर गांव एक दूसरे से और शहर से जुड़े. ताकि ग्रामीण इलाकों के किसानों की उपज का सही दाम मिले. सड़कों के माध्यम से खरीदार उन तक पहुंचे या किसान जहां अच्छा दाम मिले वहां अपनी फसल ले जाकर बेचे. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने गुरुवार को साहिबगंज सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि अभी तो ये सिर्फ एक शुरुआत है. आने वाले समय में इसका लाभ जनता को देखने को मिलेगा. मंत्री ने कहा कि पहले ग्रामीण सड़कों की मोटाई 40 एमएम हुआ करती थी. सभी जगह आज ग्रामीण सड़कें हॉट मिक्सिंग प्लांट से बनवाई जा रही हैं. बरहेट में ग्रिड निर्माण में आ रही समस्या को निपटाने के लिए उपायुक्त से वार्ता हुई है. वहीं बरहरवा में सब स्टेशन का तीन दिसंबर को उद्घाटन, बरहरवा में नाला में सिलटेशन से सिंचाई में आ रही समस्या, उधवा में पटसन केंद्र खोलने के लिए ज़मीन चिह्नित करने सहित अन्य विकास के मुद्दों पर उपायुक्त व अन्य पदाधिकारियों से चर्चा हुई है. कई आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.


मंत्री के प्रयास से रजिस्ट्री व म्यूटेशन पर रोक हटी

उधवा प्रखंड के दर्जनों लोगों ने ग्रामीण मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात कर बंद पड़े जमीनों की रजिस्ट्री और म्यूटेशन की समस्या से अवगत कराया. मौके पर मौजूद उपायुक्त रामनिवास यादव से मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया. उपायुक्त ने मंत्री को आश्वासन दिया कि यह कोई बड़ी समस्या नहीं है, वर्ष 2017 तक जिसने रसीद कटाई होगी उसका रजिस्ट्री भी होगा और म्यूटेशन भी होगा. इसका निर्देश रजिस्ट्री अधिकारी को दे दिया गया है. इस संबंध में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों से बुढ़वा के ग्रामीणों द्वारा जमीन की रजिस्ट्री और म्यूटेशन को लेकर आंदोलन किया जा रहा था, जो आज समाप्त हो गया है. इन लोगों की समस्याओं का निराकरण कर लिया गया है. कल से ही जमीनों की रजिस्ट्री और म्यूटेशन कार्य शुरू हो जाएगा. अन्य जमीनों की समस्याओं का निराकरण हेतु मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान कर लिया जाएगा.

तीन दिसंबर को पीएसएस का उदघाटन करेंगे मंत्री आलमगीर आलम

बरहरवा क्षेत्र की जनता को बिजली की आंख-मिचौली से जल्द ही निजात मिलेगी. प्रखंड के ग्रामसीर में विद्युत सब स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. तीन दिसंबर को सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक आलमगीर आलम के द्वारा उक्त पीएसएस का उदघाटन किया जायेगा. ये जानकारी विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने दी.

मंत्री आलमगीर आलम आज करेंगे ग्रामीणों से मुलाकात : ग्रामीण विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक आलमगीर आलम शुक्रवार को प्रखंड के फतेहपुर, वीरनाथपुर व रहमतपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान वे ग्रामीणों से मिलकर उनका हाल-चाल जानेंगे और उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे. ये जानकारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने दी.

Also Read: झारखंड: कांग्रेस की जनसुनवाई में पहुंचे फरियादी, मंत्री आलमगीर आलम से सड़क, आवास व जमीन को लेकर लगायी गुहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें