17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा : मैट्रिक में 16234 व इंटरमीडिएट में 11817 परीक्षार्थी होगें शामिल, परीक्षा छह से

एसआरटी इंटर कॉलेज भतखोरिया में 699, अपग्रेड हाइस्कूल ठाकुरगंगटी में 327, अपग्रेड हाइस्कूल ठाकुरगंगटी में 327,अपग्रेड हाइस्कूल भतखोरिया गर्ल्स में 356, एसएमडी गर्ल्स हाईस्कूल ठाकुरगंगटी में 109 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

गोड्डा जिले में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा छह फरवरी से होगी. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा जिलेभर में बनाये गये सेंटरों में होगी. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में तथा दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की गयी है. सभी परीक्षा सेंटर का मुआयना भी किया गया है. साथ ही सबों के साथ बैठक भी आयोजित की गयी है. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर कई जरूरी निर्देश सेंटर संचालकों को दिये गये हैं.

इन सेंटरों पर मैट्रिक की परीक्षा

बसंतराय स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद कॉलेज में कुल 517, एमएस बसंतराय में 230, अपग्रेड प्लस टू बसंतराय हाइस्कूल में 124, एसकेएस विद्या मंदिर ललमटिया में 348, संत जॉन हाइस्कूल डकैता में 220, अपग्रेड प्लस टू हाइस्कूल ललमटिया में 132, गांधी मेमोरियल मिशन स्कूल मंगरा बोआरीजोर में 247, जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्कूल 1096, महिला महाविद्यालय में 923, एसआर पब्लिक स्कूल सरकंडा 423, अपग्रेड हाईस्कूल गुम्मा में 270, ख्रीस्त राजा मिशन स्कूल में 236, बाल विकास विद्यालय में 225, वीर कुंवर सिंह इंटर कॉलेज में 337, मवि गोड्डा 296, मवि गोढीघाट में 185, अपग्रेड प्लस टू हाइस्कूल हनवारा में 376, संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर महागामा में 997, इंटर कालेज महागामा में 648, जवाहर नवोदय हाइस्कूल महागामा 302, एमएस महागामा में 155, बीडी प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल महागामा में 116, सिन्हा इंटरनेशनल स्कूल मेहरमा में 474, एसआरटी कॉलेज धमडी 368, अपग्रेड हाइस्कूल मेहरमा 474, अपग्रेड हाइस्कूल पिरोजपुर में 263, आरएसआर प्लस टू हाइ स्कूल बलबड्डा में 213, एन जी हाइस्कूल पथरगामा में 433, संत जोसेफ बरमसिया पथरगामा 445, मवि पथरगामा बालक 293, एसबीएसएसपीएसजे पथरगामा में 412, गर्ल्स हाइस्कूल पथरगामा में 410, मवि पोड़ैयाहाट बालक में 461, सूरज मंडल इंटर कॉलेज पोडैयाहाट में 491, प्लस टू हाइस्कूल पोड़ैयाहाट में 364, होली फैमिली गर्ल्स हाइस्कूल पोड़ैयाहाट में 266, संत फ्रांसिस हाइ स्कूल पोड़ैयाहाट में 402, प्रभात तारा मिशन स्कूल चांदा में 250, आइटीआइ सुंदरपहाड़ी में 196, अपग्रेड प्लस हाइस्कूल सुंदरपहाड़ी बालक में 125, एसआरटी इंटर कॉलेज भतखोरिया में 699, अपग्रेड हाइस्कूल ठाकुरगंगटी में 327, अपग्रेड हाइस्कूल ठाकुरगंगटी में 327,अपग्रेड हाइस्कूल भतखोरिया गर्ल्स में 356, एसएमडी गर्ल्स हाईस्कूल ठाकुरगंगटी में 109 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

इन स्थानों पर होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा

जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा कुल 15 सेंटरों पर आयोजित की जाएगी. इसमें संत जॉन स्कूल डकैता में 659, एसकेएस विद्या मंदिर ललमटिया में 484, एनजी प्लस टू हाइस्कूल पथरगामा में 707, उत्कृष्ट सीएम स्कूल गोड्डा में 1833, महिला महाविद्यालय गोड्डा में 1590, वीर कुंवर सिंह कॉलेज गोड्डा में 578, ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल में 1006, भरत भारती में 791, एसआर पब्लिक स्कूल सरकंडा में 459, मिडिल स्कूल गोड्डा ग्लर्स में 477, मीडिल स्कूल गोढ़ीघाट 268, संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर महागामा में 908, इंटर कॉलेज महागामा में 756, जवाहर नवोदय विद्यालय में 557 व अपग्रेड हाइस्कूल हनवारा में 744 परीक्षार्थी परीक्षा देगें. कुल 11817 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे.

Also Read: गोड्डा : सेवानिवृत एक पदाधिकारी एवं 13 परियोजना कर्मियों को दी गयी विदाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें