Train News : कल आसनसोल मंडल में मेगा ब्लॉक से 17 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले
मदनकट्टा व जोड़ामो स्टेशन के साथ लाहाबन व सिमुलतला स्टेशनों के बीच ब्रिज का हो रहा पुनर्निर्माण.11 फरवरी को पांच एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रस्थान व गंतव्य स्टेशन में बदलाव किया गया है. इससे यात्रियों को होनेवाली असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है.
आसनसोल, राम कुमार : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल (Asansol Division) में दो रेल ब्रिजों के पुनर्निर्माण कार्य के कारण 11 फरवरी को इस मंडल में मेगा ब्लॉक की योजना बनी है. इस पर जोन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नये सिरे से बन रहे दोनों ब्रिजों में एक ब्रिज मंडल के मदनकट्टा व जोड़ामो स्टेशन के बीच पुल संख्या 603 है, जबकि दूसरा ब्रिज लाहाबन व सिमुलतला स्टेशनों के बीच पुल संख्या 676 है. मंडल के उक्त दोनों ब्रिजों के निर्माण कार्य के कारण 11 फरवरी को मंडल में सुबह 6:00 बजे से रात 7.10 बजे तक पावर व ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. इसके लिए 10 फरवरी को दो ट्रेनें और 11 फरवरी को 12 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. साथ ही 11 फरवरी को पांच एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रस्थान व गंतव्य स्टेशन में बदलाव किया गया है. इससे यात्रियों को परिवर्तित किया गया पाठ: आनेवाली असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है.
11 फरवरी को रद्द ट्रेनें
02023/02024 हावड़ा-पटना-हावड़ा स्पेशल सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 03675/03676 आसनसोल-झाझा-आसनसोल पैसेंजर स्पेशल, 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस, 03538/03539 जसीडीह-अंडाल-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल, 03573/03574 जसीडीह-किऊल-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल, 03681/03682 आसनसोल-जसीडीह-आसनसोल पैसेंजर स्पेशल, 03581/03582 जसीडीह-बांका-जसीडीह डेमू पैसेंजर स्पेशल, 22197 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस और 03233 देवघर-झाझा पैसेंजर स्पेशल.
Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री को भोजन में मिला मरा हुआ कॉकरोच, इंडियन रेलवे ने दिया जवाब, तस्वीरें वायरल
11 फरवरी को जिन ट्रेनों के मार्ग बदले
ट्रेन परिवर्तित मार्ग
13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस — वाया किऊल-जमालपुर-साहिबगंज-रामपुरहाटखाना
17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस —- वाया किऊल-भागलपुर-गुमानी-रामपुरहाटसैंथिया-अंडाल-आसनसोल-धनबाद
13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस — वाया पटना-गया-धनबाद
08440 पटना-पुरी स्पेशल —- वाया पटना-गया-धनबाद-आसनसोल
13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस — वाया धनबाद-गया-पटना
12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस — वाया धनबाद-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय