ओडिशा में 134 दिन बाद 24 घंटे में 17 नये कोरोना मरीज मिले
राज्य के स्वास्थ्य निदेशक विजय महापात्र ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश में कोविड संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. इसे लेकर गत बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा की थी.
राज्य में गत 24 घंटों में 17 नये कोविड मरीजों की पहचान की गयी है. गत 134 दिनों में यह संख्या सर्वाधिक है. राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्र ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 73 कोविड के मरीज हैं. इसमें से एक मरीज अस्पताल में है. उन्होंने कहा कि गत 24 घंटों में कुल 5647 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इसमें से 17 लोगों के नमूने पॉजीटिव आया है. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग अधिक होने के कारण अधिक मामले आये हैं. लेकिन लोगों को इसे लेकर भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव 27 को करेंगे समीक्षा
27 मार्च को राज्यों में कोविड की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव(Union Health Secretary) समीक्षा करेंगे. राज्य के स्वास्थ्य निदेशक विजय महापात्र ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश में कोविड संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. इसे लेकर गत बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा की थी. इसके बाद अब सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव(Union Health Secretary) राज्यों में कोविड की स्थिति को लेकर समीक्षा करेंगे. उन्होंने बताया कि कोविड को लेकर यदि कोई गाइडलाइन आती है तो उसका क्रियान्वयन किया जायेगा.
Also Read: राउरकेला सरकारी अस्पताल डीएमएफ के भरोसे, मांगों पर सरकार उदासीन