23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: 18 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, सोते समय घर से बुला ले गए दोस्त, दो गिरफ्तार

अलीगढ़ में मृतक के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज था, जिसमें वह वांछित चला था और गांव में नहीं रहता था. परिवार के लोगों ने मृतक के दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया, दोनों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना पिसावा क्षेत्र के बिक्रमगंज में 18 वर्षीय युवक की उसके दोस्तों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि युवक घर में सो रहा था और उसके दोस्त जगा कर ले गये. घर से कुछ दूरी पर युवक की पिटाई की गई. फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक के शव को घर के पास फेंक दिया गया. युवक नशे का आदी था और कुछ दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र से छूटकर आया था. पुलिस के अनुसार मृतक के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज था, जिसमें वह वांछित चला था और गांव में नहीं रहता था. परिवार के लोगों ने मृतक के दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया, दोनों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

घर से बुलाकर मारी गोली

पिसावा क्षेत्र के रहने वाले ब्रह्मपाल के पुत्र रितेश का शव घर के पास मिलने पर सनसनी फैल गई. परिजनों ने बेटे के गोली लगे होने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनाम भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि देर रात रितेश घर पर सो रहा था. वहीं उसके दो दोस्त जगा कर घर के पीछे ले गये. जहां लाठी डंडों से मारा है. उसके बाद गोली मार दी गई. मरने के बाद शव घर के सामने डाल गए. सुबह परिजनों के जागने पर बेटे का शव देख हड़कंप मच गया. परिजनों ने दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. अलीगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: CSJMU: दीक्षांत समारोह में 55 मेधावियों को मिलेंगे 98 पदक, राज्यपाल आनंनीबेन पटेल होंगी शामिल, जानें डिटेल
नशा मुक्ति केंद्र से छूटकर आया था युवक

पुलिस के अनुसार मृतक रितेश के विरुद्ध कुछ मुकदमे भी दर्ज है, जिसमें वह वांछित चल रहा था और गांव में नहीं रहता था. वहीं एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि मृतक नशा करने का आदी था और कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से छुट कर आया था.

घटना को लेकर दो आरोपी गिरफ्तार

घटना को लेकर एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि थाना पिसावा क्षेत्र के गांव में गोली लगे शव की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. क्राइम टीम, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच गये. आसपास के लोगों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतक रितेश के विरुद्ध कुछ अभियोग पंजीकृत थे. जिसके चलते वह वांछित चल रहा था. इस वजह से गांव में नहीं रहता था. मृतक नशा करने का आदि था और कुछ दिनों पहले नशा मुक्ति केंद्र से छूट कर आया था. परिवरीजन द्वारा मृतक के दो साथियों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई. एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नामजत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनसे गहनता से पूछताछ प्रचलित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें