पश्चिम बंगाल के हावड़ा मंडल ( Howrah Division) के बंडेल-कटवा सेक्शन के समुद्रगढ़ और धात्रिग्राम स्टेशन के मध्य रेल लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 12/1/ई के पास सीमित ऊंचाई वाले सबवे (एलएचएस) का निर्माण चल रहा है. निर्माण कार्य के लिए 11 फरवरी को बंडेल-कटवा सेक्शन में पावर ब्लॉक रहेगा. ऐसे में सेक्शन में ट्रेनों का अवागमन बाधित रहेगा.
बंडेल से 37745, 37747, 37749, हावड़ा से 37911, 37913, 37915, 37917, 37235, सियालदह से 31111, कटवा से 37914, 37916, 37918, 37920, 37922, 37744, 37746, 31112, 03061 और अजीमगंज से 03062.
Also Read: पश्चिम बंगाल : डाउन चंबल एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी को जा रहा 98 कछुआ बरामद,आरपीएफ ने वन विभाग को किया सुपुर्द
15643 पुरी-कामाख्या एक्सप्रेस बंडेल-बर्दवान-रामपुरहाट-गुमानी-न्यू फरक्का के रास्ते चलेगी. इस दौरान उक्त ट्रेन का ठहराव बर्दवान, बोलपुर, सैंथिया, रामपुरहाट, नलहटी और पाकुड़ स्टेशनों पर होगा. इसी दिन मालदा टाउन स्टेशन से रवाना होने वाली 13466 मालदा टाउन-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू फरक्का-गुमानी-रामपुरहाट-बर्दवान-बंडेल के रास्ते रवाना होगी. यह ट्रेन पाकुड़, नलहटी, रामपुरहाट, सैंथिया और बर्दवान स्टेशनों पर रुकेगी.
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे द्वारा सियालदह-कल्याणी सीमांत लोकल ट्रेन का ठहराव विधाननगर स्टेशन पर करने का फैसला किया है. 12 फरवरी से उक्त ट्रेन अपने नये स्टॉपेज पर रुकने लगेगी. उल्लेखनीय है कि विधाननगर स्टेशन से बड़ी संख्या में सियालदह-कल्याणी सीमांत लोकल के यात्री चढ़ते हैं. सियालदह-कल्याणी सीमांत लोकल शाम 7.10 बजे सियालदह स्टेशन से रवाना होकर 7.17 बजे विधाननगर स्टेशन पहुंचेगी.
Also Read: हुगली नदी के नीचे से मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रविवार को, हावड़ा मैदान से सियालदह मेट्रो स्टेशन तक चलेगी मेट्रो
रविवार को हावड़ा मंडल के लिलुआ स्टेशन के पास हावड़ा यार्ड में ट्रैक रखरखाव कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक की योजना है. इस दौरान हावड़ा मंडल के मेन और कार्ड लाइन की 28 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वैसे तो मंडल की विभिन्न स्टेशनों से लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी. सबसे ज्यादा हावड़ा स्टेशन से लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. हावड़ा स्टेशन से मेन लाइन की 12 लोकल ट्रेनें जबकि कार्ड लाइन से दो ट्रेनों को रद्द किया गया है.
Also Read: रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस से 52 लाख की बेहिसाबी नकदी लेकर धनबाद से आए युवक को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
बर्दवान स्टेशन से : 37812, 37818, 37820, हावड़ा स्टेशन से : 37211, 37213, 37215, 37217, 37219, 37811, 37817, 37819, 37303, 37307, 37309, 37311, बंडेल से : 37212, 37214, 37216, 37218, 37220, सिंगूर से : 37304, हरिपाल से : 37308, तारकेश्वर से : 37312, 37314 , बर्दवान स्टेशन से : 36812, गुराप से : 36072, हावड़ा स्टेशन से : 36811, 36071.
Also Read: धनबाद : हावड़ा व सियालदह राजधानी सुबह की जगह देर रात आने की उम्मीद, परेशान रहे यात्री