1975 क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी, कैसे वेस्टइंडीज बना था पहली बार चैंपियन
1975 में क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी. क्रिकेट में वेस्टइंडीज का दबदबा था. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराकर वेस्टइंडीज पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना था. दूसरी बार का वर्ल्ड कप भी वेस्टइंडीज ने ही जीता था.
क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक समय वेस्टइंडीज का दबदबा था. 1975 में पहला वर्ल्ड कप खेला गया था. इस वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. भारत में उस समय क्रिकेट का बहुत ज्यादा क्रेज नहीं था. 1975 के वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहला वर्ल्ड कप जीता था. ग्रुप चरण से ही वेस्टइंडीज काफी खतरनाक दिख रहा था. उस समय इस टूर्नामेंट का नाम प्रूडेंशियल वर्ल्ड कप था. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 60 ओवर में जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य दिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम 274 पर ढेर हो गई और वेस्टइंडीज यह मुकाबला 17 रनों से जीत गया. इस प्रकार पहले वर्ल्ड कप का खिताब वेस्टइंडीज की झोली में आ गया.