झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल लोहरदगा में शुरू, DC बोले- बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करेंगी ऐसी फिल्में
झारखंड के लोहरदगा में पहली साइंस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई. साइंस फॉर सोसाइटी, लोहरदगा के रजत वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय साइंस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन 13 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ. इस माैके पर डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने ऐसी फिल्मों काे सराहा.
Jharkhand news: लोहरदगा में पहली झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई. आजादी के अमृत महोत्सव और साइंस फॉर सोसाइटी, लोहरदगा के रजत वर्ष के अवसर पर समाज के निचले पायदान पर रहने वालों तक विज्ञान पहुंचाने एवं लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास करने के उद्देश्य से इस साइंस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. इस मौके पर डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि ऐसी फिल्में बच्चों में वैज्ञानिक सोच के साथ शैक्षणिक विकास में भी सहायक होगा.
स्कूली बच्चों को ऐसी फिल्में दिखाने को करें प्रेरित
साइंस फॉर सोसाइटी के नेतृत्व में लोहरदगा के शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर स्थित डॉ होमी जहांगीर भाभा परिसर स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित तीन दिवसीय साइंस फिल्म फेस्टिवल में डीसी डॉ वाघमारे ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य साइंस फॉर सोसाइटी के लिए प्रशंसनीय है. इस साइंस फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जाने वाली सारी फिल्में बेहतर और ज्ञानवर्द्धक है. खासकर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह लाभप्रद साबित होगा. उन्होंने मंच से ही जिला शिक्षा पदाधिकारी, लोहरदगा को निर्देश दिया कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को फिल्म देखने के लिए प्रेरित करें, ताकि उन बच्चों में वैज्ञानिक सोच के साथ शैक्षणिक विकास विकसित हो और वो अपनी भूमिका राष्ट्र निर्माण में लगा सकें.
खोजी प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए यह बड़ा अभियान
वहीं, साइंस फॉर सोसाइटी, झारखंड के अध्यक्ष अली इमाम खान ने कहा कि विज्ञान हमेशा खोजी प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए यह बड़ा अभियान है. लोगों में अन्वेषण करना, फिर सृजनशीलता, तब परिवर्तन आएगा. इस मौके पर साइंस फॉर सोसाइटी, झारखंड के महासचिव डीएनएस आनंद ने कहा कि सामान्य स्थिति में कार्य सभी करते हैं. विपरीत परिस्थिति में लोहरदगा जैसे जिला में इस तरह का वृहद कार्यक्रम आयोजित कर सभी का ध्यान आकृष्ट किया है. उन्होंने इसके सफल के संचालन के लिए टीम के सदस्यों को बधाई दी है.
ग्रामीणों को अंधविश्वास से मुक्ति और चेतना लाने का होगा काम
साइंस फॉर सोसाइटी, लोहरदगा के अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद ने बताया कि इस फेस्टिवल में कई ऐसी फिल्में हैं, जो लोगों को अंधविश्वास से मुक्ति दिलाते हुए लोगों में चेतना लाने का काम करेगा. साथ ही कई फिल्में को माध्यम से समाज में एक अलग संदेश जाएगा. वहीं, कार्यक्रम समन्यक अरुण राम ने कहा कि साइंस फॉर सोसाइटी, लोहरदगा के रजत जयंती वर्ष के रूप में कार्यक्रम आयोजित कर इन पच्चीस वर्षों में वैज्ञानिक विचार को बढ़ावा देने पर जोर दिया. साथ ही जागरूकता के तहत कई कार्यक्रम आयोजित हुए. जिसके तहत पॉलिथीन का बहिष्कार करने, घर से थैला लेकर चलने, गर्मी को देखते हुए पक्षियों को पानी मिले इसके लिए सिकोरा वितरण, वृक्षारोपण, मास्क वितरण, राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन सहित अनेकों कार्यक्रम किया गया है जिसे लोगों ने सराहा.
Also Read: तीन दिवसीय झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल की कल से हो रही शुरुआत, जानें पहले दिन कितनी फिल्में दिखायी जाएंगीकार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम का उद्घाटन लोहरदगा डीसी के अलावा डॉ अली इमाम खान, डीएनए आनंद, डॉ गणेश प्रसाद एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, फिल्म निर्माता सिद्धार्थ अग्रवाल, श्रीराम डाल्टन, प्रबल महतो, गोवा से कबीर, फिल्म फेस्टिवल के को-ऑर्डिनेटर विकास कुमार, हिंडालको के राजेश रंजन, नीरज कुमार, विद्या मंदिर के प्रबंध समिति के अध्यक्ष शशिधर अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, प्रधानाचार्य विपिन कुमार दास, राज्य कमेटी के अमर कुमार, राजेंद्र कुमार, शिशिर घोष, संजय बर्मन, किनेश्वर महतो, डॉ आईलीन, डॉ शशि गुप्ता, डॉ प्रसेनजीत मुखर्जी, प्रोफेसर स्नेह कुमार, जितेंद्र मित्तल, सुदामा साहू, धर्मेंद्र प्रसाद सोनी, प्रवीण कुमार, विजय दास, जगतपाल केसरी, आलोक कुमार, मनीष कुमार, गौतम लेलीन, सीपी यादव, दीपक सर्राफ, कृपा शंकर प्रसाद सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.
पहले दिन 13 फिल्मों का प्रदर्शन
साइंस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन यानी शुक्रवार को 13 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ. इसके तहत बीजू टोप्पो द्वारा निर्देशित झरिया- द स्प्रिंग, श्रीराम डाल्टन द्वारा निर्देशित स्प्रिंग थंडर, श्रीधर सुधीरो द्वारा निर्देशित मूविंग अपस्ट्रीम- गंगा, आकाश राजपूत द्वारा निर्देशित माई लाइव इज ए स्नैल, गौहर रजा द्वारा निर्देशित एक खूबसूरत जहाज, यूसूफ सईद द्वारा निर्देशित यशपाल- ए लाइफ इन सांइस, मोहन आनंदराव धुलधर द्वारा निर्देशित अंकुर, अर्जुन भगत द्वारा निर्देशित ब्लाइंड कैप, यूएन नायक द्वारा निर्देशित विरोध : विरोध और विज्ञान, ओबैदुल्लाह रेहान द्वारा निर्देशित कचरे से तवानाई, कबीर नायक द्वारा निर्देशित प्रेशर और धनगर्स ऑफ गोवा तथा जीन ए एवेनजेलिस्टा द्वारा निर्देशित एनिमेशन फिल्म सिटसलैप है.
रिपोर्ट : गोपी कुंवर कृष्ण, लोहरदगा.