आपराधिक घटना को अंजाम देने आये संजय यादव गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, हथियार समेत कार-बाइक बरामद

jharkhand news: कोडरमा पुलिस ने बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने आये संजय यादव गैग के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. वहीं, गैंग का मुखिया संजय यादव फरार हो गया. पुलिस ने दोनों क्रिमिनल्स के पास से हथियार समेत कार और बाइक भी बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2021 9:07 PM

Jharkhand Crime News: कोडरमा पुलिस ने गझंडी रेलवे स्टेशन के पास बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने आये संजय यादव गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसके पास पुलिस ने पिस्टल, करबाइननुमा कट्टा, दो गोली, एक जैमर, 10 मोबाइल, 6 सीम कार्ड, बाइक, बुलेट और कार को बरामद किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में दीपक कुमार (22 वर्ष) पिता स्वर्गीय सुरेश पासवान निवासी गझंडी थाना तिलैया और अजीत कुमार (29 वर्ष) पिता द्वारिका यादव निवासी पिसपिरो थाना जयनगर शामिल हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए छापामारी चल रही है.

मामले की जानकारी देते हुए एसपी कुमार गौरव ने मंगलवार को बताया कि 27 दिसंबर को करीब तीन बजे सूचना प्राप्त हुई कि तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गझंडी रेलवे स्टेशन के पश्चिम करीब 500 मीटर की दूरी पर टाइप-1 कॉलोनी के पास दो बाइक और एक कार से संजय यादव पिता दुखी यादव निवासी नवादा बस्ती झुमरीतिलैया अपने 6-7 सहयोगियों के साथ आया हुआ है और किसी बड़ी घटना का अंजाम देने के फिराक में है.

Also Read: प्रेमी युगल को खंभे से बांधकर परिजनों ने की पिटाई, कोडरमा में महिला ने ससुराल वालों पर लगाया साजिश का आराेप

सूचना के सत्यापन के बाद थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल गझंडी रेलवे स्टेशन के समीप टाइप-1 कॉलोनी पहुंचा, तो पुलिस को देखते ही अपराधकर्मी भागने लगे. पुलिस टीम ने मौके पर से दीपक कुमार और अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से अवैध आर्म्स, बाइक, कार समेत अन्य समान बरामद किया. वहीं, अन्य लोग भागने में सफल रहे.

एसपी के अनुसार, इस पूरे मामले को लेकर थाना कांड संख्या 237/21 दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों के अलावा संजय यादव सहित 7 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version