17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: पश्चिम बर्दवान के कांकसा में फर्जी CID समेत दो गिरफ्तार, 3 तीनों के पुलिस रिमांड पर

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिला अंतर्गत कांकसा थाना की पुलिस ने एक फर्जी CID समेत दो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार भी बरामद किया है. एक होटल मैनेजर से पांच हजार रुपये मांगने का आरोप है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने तीन दिनों के रिमांड पर लिया है.

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिला अंतर्गत कांकसा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बासकोपा LNT मोड़ के पास एक होटल से फर्जी CID ऑफिसर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि खुद को सीआईडी ऑफिसर बताकर एक होटल मैनेजर से जबरन पांच हजार रुपये की मांग की थी. इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी के पास से गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखा हुआ कार भी जब्त किया है. कार पर पुलिस का साइन बोर्ड भी लगा हुआ था.

दोनों आरोपियों को कोर्ट में किया पेश

इस संबंध में कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया कि रानीगंज निवासी कार ड्राइवर साबूलाल बाउड़ी समेत पुरुलिया निवासी पूर्व आरपीएफ जवान उत्पल चटर्जी को फर्जी सीआईडी अधिकारी के आरोप में गिरफ्तार किया है. रविवार को दोनों ही आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया है.

पांच हजार रुपये की मांग की थी

कांकसा एसीपी श्री जायसवाल ने बताया कि बासकोपा एलएनटी मोड़ के पास मौजूद एक होटल में शनिवार देर रात खाना खाने के बाद खुद को सीआईडी ऑफिसर बताकर होटल मैनेजर संजय दत्त से जबरन पांच हजार रुपये की मांग की जा रही थी. होटल मैनेजर को शक होने पर कांकसा पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद फर्जी सीआईडी ऑफिसर के आरोपी उत्पल चटर्जी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस मामले को लेकर तहकीकात में जुट गई है.

Also Read: Cattle Smuggling Case: मवेशी तस्करी मामले में सीबीआई ने तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल को फिर किया तलब

तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर

पुलिस को संदेह है कि इस गैंग के साथ और भी कई लोग मिले हो सकते हैं. रविवार को दोनों आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया है. पुलिस का कहना है कि रिमांड के लिए आवेदन किया गया. अदालत ने तीन दिनों का पुलिस रिमांड दिया है. रिमांड पर लेकर दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें