22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : बाइक चोर गिरोह का मास्टरमाइंड समेत दो गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

राजमहल थाना के सब इंस्पेक्टर प्रवेश राम के द्वारा दर्ज कराये गये कांड संख्या 205/23 में भी अब्दुल मुतालिब व अकरम शेख नामजद आरोपी हैं. पुलिस को भी तलाश थी. थाना क्षेत्र के फुलवरिया में चोरी की बाइक की बिक्री को लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे करीमुल शेख को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था.

साहिबगंज : दुमका पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बाइक चोर गिरोह के तलाश में तीन दिनों तक सघन छापेमारी की. थाना क्षेत्र के मानसिंहा से बाइक चोर गिरोह के मास्टरमाइंड अब्दुल मुतालिब व अकरम शेख को गिरफ्तार कर दो बाइक भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार अब्दुल मुतालिब के पास से बजाज की बाइक व अकरम के पास से होंडा साइन बाइक की बरामदगी हुई है. गिरफ्तार बाइक चोरों को दुमका पुलिस साथ ले गयी. दुमका नगर थाना कांड संख्या 289/23 में बाइक चोर गिरोह की तलाश में छापेमारी कर रही थी. दुमका नगर थाना के सब इंस्पेक्टर रविशंकर कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम राजमहल थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल के सहयोग से गोपनीय तरीके से छापेमारी कर रही थी. नाटकीय ढंग से चोरों को गिरफ्तार किया गया.

दोनों बाइक चोरों पर राजमहल में भी दर्ज है केस

राजमहल थाना के सब इंस्पेक्टर प्रवेश राम के द्वारा दर्ज कराये गये कांड संख्या 205/23 में भी अब्दुल मुतालिब व अकरम शेख नामजद आरोपी हैं. पुलिस को भी तलाश थी. थाना क्षेत्र के फुलवरिया में चोरी की बाइक की बिक्री को लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे करीमुल शेख को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था. बाइक को राजमहल थाने लाया गया था. अकरम व मुतालिब फरार चल रहे थे. जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र से चोरी की गयी थी. पूछताछ में मामला सामने आया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजमहल पुलिस भी दोनों बाइक चोर को रिमांड पर ले सकती है.

संथाल परगना में सक्रिय है बाइक चोर गिरोह

अंतररराज्यीय बाइक चोर गिरोह राजमहल व दुमका के अलावा संथाल परगना के विभिन्न इलाकों में सक्रिय है. विभिन्न इलाके से चोरी की घटना को अंजाम देकर कथित रूप से चोरी की गयी बाइक को राजमहल व राधानगर थाना क्षेत्र के जल मार्ग के सहारे पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत कलियाचक भेजा जाता है.

बंगलादेश में है इंजन की डिमांड

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की बाइक को चोरी गिरोह के द्वारा मालदा जिला के कालियाचक ले जाया जाता है, जहां संचालित चोर मंडी में बाइक को कटिंग की जाती है. इंजन की बिक्री बांग्लादेश में की जाती है. बाइक के इंजन की डिमांड बांग्लादेश में होने की बात बतायी जाती है. कई बार पूर्व में हुए पुलिस की कार्रवाई में यह बात सामने आयी है.

Also Read: साहिबगंज जिले में प्रमुख 10 पिकनिक स्पॉट चिह्नित, सुरक्षा का चाक चौबंद होगी व्यवस्था : एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें