रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के दो ब्रांचों को मिली NBA की मान्यता, राज्य का दूसरा कॉलेज बना
BIT, सिंदरी के बाद रामगढ़ इंजीनियरिंग काॅलेज के दो ब्रांच को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडेशन (NBA) की मान्यता मिली है. तीन बेच के पासआउट होने के बाद यह उपलब्धि मिली है. वाइस चेयरमैन ने बधाई दी है.
Jharkhand News (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार, चितरपुर, रामगढ़) : रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के दो ब्रांचों को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडेशन (NBA) की मान्यता मिली है. यह NBA प्राप्त राज्य का दूसरा इंजीनियरिंग कॉलेज बन गया है. इस कॉलेज के इलेक्ट्रोनिक्स एंड कॉम्युनिकेशन (इसीइ) एवं सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच को यह एक्रिडेशन मिला है. जबकि मेकेनिकल का रिजल्ट लंबित है.
जानकारी के अनुसार, फरवरी माह में NBA की टीम ने रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया था. यह निरीक्षण कॉलेज द्वारा भरे गये आवेदन के आधार पर ही किया गया था. NBA की टीम ने यहां सिविल और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कॉम्युनिकेशन (इसीइ) ब्रांच के दौरे के दौरान देखा कि यह उनके मान्यता देने के मापदंडों के अनुरूप है या नहीं.
यहां टीचिंग स्टाफ, प्रयोगशाला, संसाधन और छात्र हित में प्रशिक्षण के अलावे दूसरे कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं या नहीं. इसके अलावे अधिकारियों ने यहां मेडिकल की सुविधाएं, हॉस्टल की स्थितियों एवं पूरे कॉलेज का जायजा भी लिया था. इसके बाद अधिकारियों ने पाया कि बाकी कॉलेजों से यहां सबकुछ बेहतर है. इसी आधार पर रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज को इसकी मान्यता प्रदान की गयी.
Also Read: झारखंड के हजारीबाग से मैट्रिक पास करने वाली आदिम जनजाति बिरहोर की पहली लड़की है पायल, मिले इतने अंक
छात्रों को मिलेगा यह लाभ
राज्य, देश या विदेशों की यूनिवर्सिटी में पीजी या दूसरी तरह की पढ़ाई के लिए बड़ी यूनिवर्सिटी सबसे पहले यही देखती है कि उन्होंने जिस कॉलेज से इंजीनियरिंग की है वह एनबीए की मान्यता प्राप्त है या नहीं. इसी आधार पर उन्हें एडमिशन मिलता है. इसके अलावे नौकरी के दौरान भी यही बातें देखी जाती है और इसी आधार पर इंजीनियरिंग की नौकरी में बड़े पोस्ट दिये जाते है. यहां फिलहाल सिविल और इलेक्ट्रोनिक्स एंड कॉम्युनिकेशन ब्रांच के 251 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है. इन्हें ही अच्छी पढ़ाई के बाद नौकरी की राह इस मान्यता के चलते और भी आसान हो जायेगी.
इनकी मेहनत रंग लायी
रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज को राज्य का दूसरा एनबीए मान्यता प्राप्त कॉलेज बनाने में प्राचार्या डॉ श्रावणी रॉय एवं उप प्राचार्य सह एनबीए कॉर्डिनेटर डॉ नजमुल इस्लाम एवं कॉलेज के अन्य कर्मचारी ने मिलकर काफी मेहनत की है. उन्होंने कहा कि एनबीए के गाइडलाइन को लगातार पालन किया गया है. तब जाकर इस महाविद्यालय को यह मुकाम हासिल हुआ है.
यह कॉलेज के लिए गौरव का क्षण
इस संदर्भ में प्राचार्या डॉ श्रावणी रॉय ने कहा कि यह उपलब्धि कॉलेज के लिए गौरव की बात है. उप प्राचार्य सह एनबीए कॉर्डिनेटर डॉ नजमुल इस्लाम ने कहा कि रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज राज्य का दूसरा ऐसा कॉलेज है जिसे एनबीए की मान्यता मिली है. यह हमारे कॉलेज के लिए गौरव की बात है. हमारे बच्चों को इसका पढ़ाई और नौकरी में अच्छा लाभ मिलेगा.
Also Read: Sarkari Jobs News : झारखंडी युवाओं को नौकरी में तवज्जो पर कैबिनेट की मुहर, JSSC लेगा सिर्फ एक परीक्षा
कॉलेज के उपलब्धि पर वाइस चेयरमैन ने दी बधाई
कॉलेज के इस उपलब्धि पर टेक्नो इंडिया ग्रुप के वाइस चेयरमैन सह कॉलेज के निदेशक मोहित चटर्जी एवं कॉलेज ग्रुप के झारखंड समन्वयक अमरिक बसक ने पूरी टीम को बधाई दी है. उधर कॉलेज के बीएसएच विभागाध्यक्ष डॉ आदित्य कुमार सिंह, सिविल विभागाध्यक्ष डॉ सुमंता रक्सित, इसीइ के डॉ सुदीप्ता चक्रवर्ती, मेकेनिकल के डॉ गणेश शंकर, कंप्यूटर साइंस के डॉ भास्कर दास, इलेक्ट्रीकल के शालिनी मिश्रा के अलावे अभिनव विश्वास, पीयूष मंडल, सरीफुल इस्लाम, सौरभ घोष, अमृत राज, रामचंद्र साहू, निक्की चंद्रा सहित कई ने हर्ष व्यक्त किया है.
Posted By : Samir Ranjan.