झारखंड : उत्तर प्रदेश से अगवा 2 बच्चे कोडरमा और गिरिडीह से बरामद, महिला सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से अगवा सात बच्चों में से झारखंड के कोडरमा और गिरिडीह जिले से दो बच्चों की सकुशल बरामदगी हुई है. इस मामले में महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ यूपी ले गयी.
Jharkhand Crime News: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बच्चों का अपहरण कर उन्हें बेच देने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. यूपी पुलिस ने प्रयागराज से अगवा तीन वर्षीय बच्चे को कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र निवासी संतोष नामक व्यक्ति के पास से, तो मिर्जापुर से अगवा चार वर्षीय बच्ची को गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र निवासी सुनीता देवी के पास से बरामद किया है.
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में चंदवारा थाना क्षेत्र के महुगाय निवासी जगवीर वर्णवाल (41 वर्ष) पिता सहदेव मोदी, तिलैया के ग्लोबल नर्सिंग होम की नर्स अनुराधा देवी पति योगेंद्र शर्मा, गांधी स्कूल रोड निवासी गुड़िया देवी पति सकलदेव यादव, मंझगावां निवासी संतोष साव पिता बिहारी साव और पोकडंडा निवासी संगीता देवी पति तुलसी राणा शामिल हैं.सभी गिरफ्तार आरोपियों को यूपी पुलिस शुक्रवार को अपने साथ ले गई.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, हाल के महीनों में यूपी के अलग-अलग जगहों वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर सहित अन्य जगहों पर छोटे बच्चों के अपहरण की घटनाएं घटी. इन घटनाओं का खुलासा करने के लिए पुलिस ने जांच शुरू किया, तो कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस टीम कोडरमा के चंदवारा पहुंची. यहां छापामारी के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया. इसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई.
Also Read: झारखंड : नक्सली राजेश के शव को गांव ले जाने से इनकार, गुमला में डैम किनारे हुआ अंतिम संस्कार
यूपी पुलिस का चंदवारा पुलिस का मिला साथ
यूपी पुलिस के एसआई सौरव पांडेय के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में चंदवारा थाना प्रभारी नीतिश कुमार और पुलिस बल ने सहयोग किया. यूपी पुलिस के पदाधिकारी के अनुसार, उन्हें जानकारी मिली थी अगवा बच्चों को कोडरमा जिले में बेचने का कारोबार किया जाता है. अगवा सात बच्चों में दो को सकुशल बरामद किया गया है. पांच बच्चों की बरामदगी अब तक नहीं हो पायी है. इधर, छापेमारी दल में यूपी पुलिस के एसआई सौरभ पांडेय के अलावा पवन कुमार सिंह, आनंद चौरसिया के अलावा चंदवारा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, एसआई राजेंद्र राणा आदि शामिल थे.