13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: तालाब में डूबने से 2 चचेरे भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम

करण मध्य विद्यालय गुनघसा में सातवीं कक्षा का छात्र था, जबकि नयन इस वर्ष आजाद हिंद उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इधर, शवों के आते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. करण की मां पूर्णिमा देवी रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी. पिता संजय मंडल बेसुध पड़े थे.

गोमो(धनबाद): हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुनघसा गांव के ऊपर टोला में गांव के सूंड़ी बांध में नहाने गये दो किशोरों की डूब कर मौत हो गयी. इससे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. दोनों मृतकों के पिता चचेरे भाई हैं. जानकारी के अनुसार संजय मंडल का पुत्र करण मंडल उर्फ गोलू (13 वर्ष) तथा गौतम मंडल का पुत्र नयन मंडल (16 वर्ष) अपने एक दोस्त के साथ रेल पटरी किनारे स्थित सूंड़ी बांध में स्नान करने गये थे. करण तथा नयन बांध में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबने लगे तो उसके साथी ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर कई ग्रामीण पहुंचे और दोनों डूबे हुए किशोरों को बांध से बाहर निकाला. फिर पंचायत समिति सदस्य निरंजन मंडल के सहयोग से पहले दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहूबहियार तोपचांची ले गये. वहां के चिकित्सकों ने कहा कि जल्द दोनों को बाहर ले जाया जाये, फिर लोग उन्हें असर्फी अस्पताल धनबाद ले गये, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

सातवीं का छात्र था करण व नयन ने दी थी मैट्रिक की परीक्षा

करण मध्य विद्यालय गुनघसा में सातवीं कक्षा का छात्र था, जबकि नयन इस वर्ष आजाद हिंद उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इधर, शवों के आते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. करण की मां पूर्णिमा देवी रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी. पिता संजय मंडल बेसुध पड़े थे. बहन दीप्ति मंडल तथा प्रीति मंडल अपने भाई करण मंडल के शव को बार-बार झकझोरते हुए उसे उठने को उठ कह रो रही थी. बड़े चाचा रामचंद्र मंडल रोते-रोते बार-बार बेहोश हो रहे थे. मृतक नयन मंडल की मां झूमा देवी तथा बड़ा भाई ललित मंडल दहाड़ मारकर रो रहा रहा. पिता गौतम मंडल पानागढ़ में प्राइवेट गाड़ी चलाते हैं. सूचना पाते ही आसपास की कई महिलाएं तथा पुरुष पहुंच शोकाकुल परिवार की हिम्मत बढ़ायी. नयन दो भाइयों में छोटा था, जबकि करण इकलौता बेटा था. दो बहनें भी हैं.

बुझ गया घर का चिराग

दिहाड़ी मजदूर संजय मंडल का इकलौता बेटा करण मंडल उर्फ गोलू के निधन से उसके घर का चिराग बुझ गया. संजय की पत्नी पूर्णिमा देवी, बेटी दीप्ति मंडल तथा प्रीति मंडल का रो-रोकर हाल बेहाल है. स्थानीय पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें