22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सर्विस’ देने के नाम पर ठगी करने वाले 2 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, बरकट्ठा पुलिस ने भेजा जेल

Cyber Crime in Jharkhand, Hazaribagh news : झारखंड के जामताड़ा जिले के बाद हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में भी अब साइबर क्रिमिनल अपना पैर पसारने लगे हैं. हर दिन नये-नये तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इन दिनों बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में साइबर क्रिमिनल लड़कियों एवं महिलाओं की अश्लील फोटो लोगों को भेजकर 'सर्विस' देने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. पुलिस भी इन साइबर क्रिमिनल पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाती है. इसी कड़ी में बरकट्ठा थाना की पुलिस ने गगपाचो स्थित बाबा रेस्टोरेंट में छापेमारी कर 2 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है.

Cyber Crime in Jharkhand, Hazaribagh news : बरकट्ठा (हजारीबाग) : झारखंड के जामताड़ा जिले के बाद हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में भी अब साइबर क्रिमिनल अपना पैर पसारने लगे हैं. हर दिन नये-नये तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इन दिनों बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में साइबर क्रिमिनल लड़कियों एवं महिलाओं की अश्लील फोटो लोगों को भेजकर ‘सर्विस’ देने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. पुलिस भी इन साइबर क्रिमिनल पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाती है. इसी कड़ी में बरकट्ठा थाना की पुलिस ने गगपाचो स्थित बाबा रेस्टोरेंट में छापेमारी कर 2 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है.

बताया गया कि शुक्रवार (11 दिसंबर, 2020) की शाम बरकट्ठा थाना प्रभारी विद्या सागर चौरसिया ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने ग्राम गंगपाचो स्थित बाबा रेस्टोरेंट में छापेमारी कर 2 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया. पुलिस को जानकारी मिली थी कि उक्त रेस्टोरेंट में कुछ लड़कों द्वारा एकत्रित होकर मोबाइल फोन के माध्यम से लोगों से ठगी कर रहे हैं.

सीनियर ऑफिसर्स के आदेशानुसार टीम गठित कर छापेमारी की गयी. पुलिस ने मौके पर ग्राम गंगपाचो निवासी अशोक कुमार महतो पिता संजय महतो तथा हीरालाल कुमार उर्फ बबलू मंडल पिता जोबराज महतो को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों द्वारा अवैध तरीके से सोशल मीडिया के माध्यम से कई लोगों से ठगी का खेल किया जा रहा था. अलग-अलग नंबरों से संपर्क कर उनके मोबाइल पर महिलाओं व युवतियों की आपत्तिजनक तस्वीर भेज कर उनसे ‘सर्विस’ दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी की जा रही थी.

Also Read: सोशल मीडिया पर अनजान शख्स के जाल में फंस कर महिलाएं हो रहीं तबाह, जानें कैसे

पुलिस ने गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल के पास से मोबाइल फोन बरामद किया है. इस मोबाइल फोन के माध्यम से कर धमकानें एवं आपत्तिजनक फोटो भेजकर ठगी करने संबंधित चैटिंग की पुष्टि हुई है. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार दोनों साइबर क्रिमिनल ने अपना- अपना अपराध स्वीकार किया है.

इस संबंध में बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 234/2020 धारा 420, 385 भादवि एवं 660/67 IT Act के तहत दर्ज किया गया. छापेमारी दल में थाना प्रभारी विद्यासागर चौरसिया, सअनि बादल कुमार महतो, सअनि मनोज कुमार सिंह, भोला दास, संजय राम समेत अन्य शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद हजारीबाग सेंट्रल जेल भेज दिया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें