Jharkhand news: आपसी विवाद में पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर में दो की हत्या, चार घायल, जांच में जुटी पुलिस

jharkhand crime news: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत तांतनगर में आपसी विवाद में दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं चार लोग घायल हो गये. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2022 9:18 PM
an image

Jharkhand Crime news: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत तांतनगर ओपी क्षेत्र के बोंजाबासा में आपसी विवाद में हिंसक वारदात हुई. इस हमले में दो की मौत हो गयी, वहीं चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से दो शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

मारपीट में दो की मौत, 4 घायल

इस हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई उसमें बड़दाडीह के शिवशंकर महाराणा ऊर्फ पालवान (32 वर्ष) तथा अंगरडीहा निवासी सतीश गोप (25 वर्ष) शामिल है. वहीं इस घटना में बोंजबासा के सामू बोयपाई (45 वर्ष), छोटा बड़दाडीह गांव निवासी राकेशन गोप (20 वर्ष), सुशांत गोप (33 वर्ष) और शिबू गोप (31 वर्ष) घायल हो गया. इनमें से सामू बोयपाई की हालत गंभीर बनी हुई है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को बोंजबासा में सप्ताहिक गुदड़ी बाजार लगी थी. गुदड़ी में हड़िया पीने के दौरान किसी बात को लेकर शिवशंकर गुट और भागल बोयपाई गुट बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि शिवशंकर गुट ने भागल बोयपाई समेत दो लोगों को जमकर पीट दिया. कुछ देर भागल बोयपाई गुट के लोग हथियार के साथ बोंजबासा आ पहुंचे. यहां आते ही भागल के साथ आये तीन लोगों ने अंधाधुंध हथियार चलाने लगा. इसी क्रम में 6 लोगों को चोट लगी. इसमें दो की मौत हो गयी और 4 घायल हो गया.

Also Read: कोयले के अवैध खनन के दौरान होने वाली मौत के लिए कोल कंपनियां पर उठे सवाल, फरवरी में हुई चार दुर्घटनाएं
गांव में पसरा सन्नाटा

इसी बीच घायल सामू ने तांतनगर ओपी को खबर दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यहां पहुंच कर पुलिस ने सबसे पहले घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं, दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक शिवशंकर की दो पत्नी और पांच बच्चे हैं. वहीं, सतीश की शादी दो साल पहले ही हुई थी. उसका दो वर्षीय एक बच्चा भी है. दोनों परिवारों रो- रोकर बुरा हाल है. सतीश गोप गुजरात में मजदूरी का काम करता था. मकर संक्रांति में वो घर आया था.

Posted By: Samir Ranjan.

Exit mobile version