धनबाद की दो लाख आबादी को आज भी नहीं मिलेगा पानी
सुबह होने के साथ लोगों को पानी संकट परेशान करना शुरू कर दिया. ठंड के मौसम में लोग मुहल्ले का चक्कर लगाते दिखे. किसी ने पड़ोसी, तो किसी ने बोतलबंद पानी मंगवा कर जरूरी कार्य निबटाया.
धनबाद शहर की दो लाख आबादी को बुधवार को भी पानी नहीं मिला. गुरुवार को भी यही स्थिति बनी रहेगी. सुबह से ही लोग पानी के लिए दर-बदर भटकते दिखे. परेशान लोग पेयजल विभाग के कॉल सेंटर में फोन कर बार-बार एक ही सवाल पूछ रहे थे कि पानी की सप्लाई नियमित कब तक होगी. पाइप शिफ्टिंग का काम बुधवार की देर रात तक भी पूरा नहीं हो पाया था. इसका बेस तैयार करने की प्रकिया चल रही है. इसके सूखने के बाद ही पाइप में पानी छोड़ा जा सकता है. ऐसे में गुरुवार को भी शहर के आधे इलाके में संकट बरकरार रहेगा.
इन जलमीनारों से नहीं हुई सप्लाई : शहर के गोल्फ ग्राउंड, वासेपुर, मटकुरिया, पुराना बाजार, धनसार, धोवाटांड़, मनईटांड़, भूदा व बरमसिया जलमीनारों से जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से बुधवार की रात तक पानी चढ़ाने का काम शुरू नहीं हुआ था. ऐसे में गुरुवार को पानी की सप्लाई नहीं होगी.
सुबह होते ही लोगों को सताने लगी पानी की किल्लत
सुबह होने के साथ लोगों को पानी संकट परेशान करना शुरू कर दिया. ठंड के मौसम में लोग मुहल्ले का चक्कर लगाते दिखे. किसी ने पड़ोसी, तो किसी ने बोतलबंद पानी मंगवा कर जरूरी कार्य निबटाया.
पाइप शिफ्टिंग का काम चल रहा है. गुरुवार की शाम से पानी सप्लाई शुरू करा दी जायेगी.
जेसन होरो, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, प्रमंडल वन
Also Read: धनबाद : निशा हत्याकांड मामले में संदेही ब्रांच मैनेजर की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही पुलिस