Jharkhand Crime News (केंदुआ, धनबाद) : धनबाद जिला अंतर्गत केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर बेलदारिया बस्ती के समीप धनबाद-केंदुआ मुख्य मार्ग के किनारे रिटायर्ड BCCL कर्मी अर्जुन बेलदार की पत्नी से सोमवार की दोपहर करीब एक बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने दो लाख रुपये से भरी थैली छीन कर भाग निकले. सूचना मिलते ही केंदुआडीह पुलिस रेस हुई. केंदुआडीह थानेदार इंस्पेक्टर बिनोद उरांव के निर्देश पर थाना के पदाधिकारियों ने अलग-अलग जगहों का CCTV फुटेज खंगाला. पीड़ित ने केंदुआडीह थाना में मामला दर्ज करा दिया है.
पीड़ित अर्जुन बेलदार (60 वर्ष) ने बताया कि पुत्र की शादी नवंबर में तय होनेवाली है. इसी को लेकर धनबाद बैंक मोड़ स्थित केनरा बैंक से एक लाख रुपये की निकासी के लिए अकेले दिन में करीब 11.30 बजे बैंक गये थे. खाता में पत्नी राधा का नाम भी है. इसलिए बैंक कर्मियों ने पत्नी को बुलाने पर निकासी की रकम देने को कहा. इसके बाद फोन करके पत्नी को घर से बैंक बुलाया.
बैंक में मौजूद एक व्यक्ति को चेक में एक लाख रकम भरने के लिए कहा, लेकिन उसने दो लाख रुपये भर दिया. इसकी जानकारी बैंक काउंटर पर जाने पर हुई. इसके बाद उस व्यक्ति से संपर्क कर एक लाख की जगह दो लाख लिखने की बात कहने पर उसने कहा कि दो लाख रुपये निकासी कर लो. एक लाख जमा कर देना और एक लाख लेकर घर चले जाना. दो लाख की निकासी की, लेकिन एक लाख जमा नहीं किये.
Also Read: धनबाद जज हत्या मामले में गिरफ्तार लखन व राहुल की हो सकती है ब्रेन मैपिंग, पुलिस ने कोर्ट से मांगी इजाजत
पूरी राशि लेकर पत्नी के साथ ऑटो से गोधर बेलदारिया बस्ती के लिए निकला. बेलदारिया मोड़ के पास पहुंच कर दंपती ऑटो से उतर सड़क पार करने लगे. रुपये से भरी थैली पत्नी के हाथ में थी. थैली में पासबुक व चेकबुक भी था. जैसे ही बेलदारिया बस्ती जानेवाले रास्ते के समीप पहुंचे. इसी दौरान एक ग्रे कलर की बाइक पर सवार दो अपराधी नजदीक आये और पीछे से पति-पत्नी के बीच में बाइक घुसा रुपये से भरी थैली पत्नी के हाथों से छीन कर गोधर मोड़ की ओर भाग निकले. कुछ समझ पाता तब तक अपराधी तेजी से बाइक लेकर भाग निकला.
बाइक चलाने वाला शख्स हेलमेट व काला शर्ट पहना था. जबकि पीछे बैठा व्यक्ति चेहरे पर मास्क लगाया था. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने मुड़कर देखा, तो उसका चेहरा गोल दिखा. अपराधियों की उम्र 30 से 35 के बीच होने की आशंका जतायी. इसकी सूचना 100 नंबर पर डायल कर व स्थानीय पुलिस को दी गयी.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस रेस हुई. अब पुलिस CCTV फुटेज को खंगाल रही है. इस संबंध में केंदुआडीह थाना के इंस्पेक्टर विनोद उरांव ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. पुराने अपराधियों की भी कुंडली खंगाली जा रही है. छिनतई करनेवाले जल्द पकड़े जायेंगे.
Posted By : Samir Ranjan.