धनबाद : भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने विशेष मेडिकल टीम का गठन किया गया है. राहुल गांधी शनिवार की रात टुंडी में विश्राम करेंगे. इस दौरान पांच-पांच सदस्यीय दो मेडिकल टीम रातभर टुंडी में मौजूद रहेगी. वहीं राहुल गांधी के कारकेड में शामिल होने के लिए अलग से चिकित्सकों के दल का गठन किया गया है. उनके कारकेड में शामिल होने के लिए रांची से आयी कार्डियक एंबुलेंस चिकित्सक के साथ मौजूद रहेगी. स्थानीय स्तर पर भी 108 एंबुलेंस में मेडिकल कॉलेज के तीन चिकित्सक मौजूद रहेंगे.
भोजन-पानी परोसने से पहले होगी जांच
राहुल गांधी को परोसे जाने वाले भाेजन व पानी की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तीन चिकित्सकों फूड सेफ्टी ऑफिसर श्वेता लकड़ा, डॉ विकास राणा व डॉ संजय राय को नियुक्त किया है. तीनों चिकित्सक राहुल गांधी को परोसने से पहले उनके भोजन व पानी की जांच करेंगे. इसके बाद ही उन्हें भोजन व पानी दिया जायेगा.
राहुल गांधी के आगमन को लेकर सदर अस्पताल, द्वारिका दास जालान व असर्फी अस्पताल को अलर्ट मोड में रखा गया है. इन तीनों अस्पताल में एक-एक केबिन रिजर्व रखा गया है. किसी भी आपात स्थिति में स्वास्थ्य विभाग इनका इस्तेमाल कर सकता है. तीनों अस्पतालों में रिजर्व केबिन में उच्च स्तरीय मेडिकल उपकरण लगाने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: धनबाद : राहुल गांधी के आगमन पर गोविंदपुर मोड़ से मटकुरिया तक रहेगी नो इंट्री