6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा के एडोप्शन सेंटर से दो नाबालिग बच्ची फरार, एक को किया बरामद, दूसरी अब भी लापता

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र से एडोप्शन सेंटर से दो नाबालिग भाग गयी. हालांकि, एक नाबालिग को बरामद किया गया, जबकि दूसरी नाबालिग अब भी लापता है. दोनों बच्चियां भागकर गिरिडीह से कोडरमा आयी थी. कोडरमा स्टेशन से चाइल्ड लाइन के द्वारा CWC को बच्चियों को सुपुर्द किया गया था.

Jharkhand News (झुमरीतिलैया, कोडरमा) : कोडरमा जिला अंतर्गत तिलैया थाना के पीछे स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान (specialized adoption institution) से मंगलवार की सुबह एक बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया है. इस दत्तक ग्रहण संस्थान (Adoption Institute) में 10 बच्चियां संरक्षित हैं. जिसमें दो बच्ची सुबह मौके का फायदा उठाकर भाग गयी. हालांकि, इसमें से एक बच्ची को संस्थान के सदस्यों ने बरामद कर लिया, जबकि दूसरी बच्ची का अब तक पता नहीं चला है.

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले दोनों बच्चियां भागकर गिरिडीह से कोडरमा आयी थी. कोडरमा स्टेशन से चाइल्ड लाइन के द्वारा CWC को बच्चियों को सुपुर्द किया गया था. संस्थान से भागी बच्ची की उम्र 12 साल बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर CWC आरती कुमारी, DSPO, संरक्षण पदाधिकारी व CWC की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. लोगों की मानें, तो यह कोई पहला मौका नहीं है जब यहां से बच्ची फरार हुई है. वर्ष 2018 से जब से संस्थान संचालित किया जा रहा है तब से 6 बार यहां से बच्चों के भागने के मामले सामने आये हैं.

CWC की अध्यक्ष रूपा सामंतो ने बताया कि इस मामले में संस्थान के संचालक की लापरवाही सामने आयी है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद जब उनकी टीम के दो सदस्य मौके पर पहुंचे, तो यहां से गार्ड लापता था. इसके अलावा संस्थान के कार्यालय में भी कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. इसी का लाभ उठाकर बच्चियां फरार हुई हैं. इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट व लापरवाही की लिखित सूचना डीसी को सौंपी जायेगी.

Also Read: कोडरमा में चरमरा सकती है स्वास्थ्य सुविधा, एक साथ नौ चिकित्सकों का तबादला के बाद गहराई आशंका

संरक्षण पदाधिकारी अर्चना ज्वाला ने बताया कि विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में संरक्षित की गयी सभी बच्चों की काउंसिलिंग की जा रही थी और इन्हें काउंसिलिंग के बाद माता-पिता को सुपुर्द किया जाना था. उन्होंने कहा कि 23 जुलाई, 2021 को दोनों बच्चियों को संस्थान में संरक्षित किया गया था. उन्होंने बताया की ग्राम प्रौद्योगिकी विकास संस्थान की ओर से 2018 से दत्तक ग्रहण संस्थान का संचालन किया जा रहा है. संस्थान की क्षमता 5 बच्चों को संरक्षित करने की है, जबकि वर्तमान में यहां 10 बच्चियां संरक्षित की गयी थीं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें