पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पांच करोड़ के ड्रग्स के साथ साहिबगंज के दो तस्कर गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने पांच करोड़ के ड्रग्स के साथ साहिबगंज के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई. एसटीएफ ने दोनों से पूछताछ के बाद जांच पड़ताल तेज कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2023 10:11 PM
an image

West Bengal News: पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर मुर्शिदाबाद से पांच करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ दो ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम गौर सरकार (35 वर्ष) और गोलाम शेख (60 वर्ष) बताये गये हैं. दोनों झारखंड के साहिबगंज स्थित बरहेट बाजार के रहनेवाले हैं. इनके पास से चार किलो 800 ग्राम मॉर्फिन ड्रग्स जब्त किये गये हैं. बाजार में इसकी कीमत पांच करोड़ रुपये से ज्यादा बतायी गयी है.

कैसे हुई गिरफ्तारी

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि मुर्शिदाबाद बस स्टैंड के पास बड़े पैमाने पर ड्रग्स की सप्लाई होनेवाली है. इस जानकारी के बाद से बंगाल एसटीएफ की टीम स्थानीय थाने की पुलिस के साथ मिलकर वहां की सभी गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी. मंगलवार की रात दो लोगों की गतिविधियों पर उन्हें शक हुआ. दोनों को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ करने पर वे भागने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान उनके पास मौजूद सामान की जांच करने पर बैग से चार किलो 800 ग्राम काफी उच्च क्वालिटी के मॉर्फिन ड्रग्स मिले.

Also Read: पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा, भीड़ ने कई घरों में लगाई आग, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

एसटीएफ कर रही जांच पड़ताल

दोनों आरोपियों ने पुलिस को इस बारे में कोई सटीक जवाब नहीं दे सके. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि मुर्शिदाबाद में एक ड्रग्स सप्लायर से ड्रग्स लेकर झारखंड लौट रहे थे. इसके पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि दोनों कब से यह धंधा कर रहा है. इसका जवाब जानने के अलावा किनसे इन लोगों ने ड्रग्स खरीदा था, अब उसकी तलाश की जा रही है.

Exit mobile version