हेमंत सरकार के दो साल : साहिबगंज में 22 योजनाओं का शिलान्यास और 5 योजनाओं का हुआ उद्घाटन
jharkhand news: हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में साहिबगंज में भी कार्यक्रम आयोजित हुई. इस मौके पर जहां 22 योजनाओं का शिलान्यास किया गया, वहीं 5 योजनाओं का उद्घाटन भी हुआ.
Jharkhand news: हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुए. इस कड़ी में साहिबगंज के सिदो-कान्हू स्टेडियम में समारोह का आयोजन हुआ. इस मौके पर जहां कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन हुआ, वहीं परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. इसके अलावा जिले में बेहतर काम करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया, वहीं कई लाभुकों को प्रशस्ति पत्र एवं नियुक्ति पत्र भी सौंपे गये.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कहा कि आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम से कई लाभुकों को लाभ मिला है. कहा कि सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ-साथ लाभुकों को सही रूप में लाभ दिलाने पर जोर दिया. सरकार ने डेली मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया जिसके माध्यम से हर पंचायत में लोगों को योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.
आपके द्वार कार्यक्रम में करीब 84 हजार आवेदन मिले
वहीं, डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि जिले के सभी 163 पंचायत में 45 दिन तक चले आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाये गये विशेष शिविर का समापन हुआ है. इस 45 दिनों तक लगे शिविर में ग्रामीणों ने काफी संख्या में जिला प्रशासन को इन समस्याओं से अवगत कराया, जहां जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा हर दिन बारीकी से मॉनेटरिंग की गयी. इस विशेष शिविर के माध्यम से 83,893 आवेदन प्राप्त हुए. जिनमें से 60 फीसदी समस्याओं का निष्पादन कर दिया गया जबकि आगामी एक महीने के अंदर बची हुई समस्याओं का निपटारा भी कर दिया जाएगा.
Also Read: हेमंत सरकार का बड़ा एलान : गरीबों को पेट्रोल पर 25 रुपये की मिलेगी छूट, जानें किसे मिलेगा लाभ
यूनिवर्सल पेंशन वाला पहला राज्य बना झारखंड
डीसी श्री यादव ने कहा कि इन शिविरों में सबसे अधिक समस्या आवास से संबंधित देखी गयी. इसके अलावा पेंशन से संबंधित आवेदन भी काफी संख्या में आये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पहल से झारखंड पहला ऐसा राज्य बना है जहां 60 वर्ष की आयु से अधिक इस सभी लोगों को पेंशन का लाभ सभी को मिल रहा है.
योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन
झारखंड सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, साहिबगंज द्वारा 11 योजनाएं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 8 समेत कुल 115,714.20 लाख की 22 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. वहीं, मुख्यमंत्री ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल की 3 और जिला परिषद की 2 योजना कुल 447.49 लाख की 5 योजनाओं का उद्घाटन किया गया.
सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान तालझारी बीडीओ साइमन मरांडी को विशेष काम करने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया, जबकि सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार को सांसद द्वारा नये एंबुलेंस की चाबी प्रदान की गयी. इस बीच स्वास्थ्य विभाग की डीपीएम एनिमा किस्कू को वैक्सीनेशन के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित तथा उधवा बीडीओ आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सबसे ज्यादा समस्याओं का निष्पादन करने के लिए सम्मानित किया गया. इधर, कार्यक्रम की शुरुआत राजमहल सांसद विजय हांसदा, बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम समेत अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया. वहीं, वीर शहीद सिदो कान्हो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
Posted By: Samir Ranjan.