Jharkhand Crime News: खूंटी के माहिल में बम विस्फोट से दो युवक घायल, रिम्स रेफर
jharkhand crime news: खूंटी के माहिल क्षेत्र में बम विस्फोट से दो युवक घायल हो गये. इसमें एक सेना का जवान भी शामिल है. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Jharkhand Crime News: खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू थाना क्षेत्र के माहिल में मंगलवार की सुबह एक घर में बम रखा मिला. इस दौरान बम देखने के क्रम में फट गया. जिससे गांव के दो युवक घायल हो गये. घायलों में रंजीत लोहरा और सेना का जवान बुधराम मुंडा शामिल है. दोनों घायलों को पहले सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना गांव के गंगा राम मुंडा के घर की है.
क्या है मामला
माहिल गांव के गंगा राम मुंडा ने बताया कि सुबह में घर की छत में कोई सामान पड़ा हुआ पड़ा मिला. जिसमें उनका नाम और पता भी लिखा हुआ था. उनकी भाभी उसे उतार कर देखने लगी. इसके बाद भतीजा भी उसे खोल कर देखने लगा. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या है. इसके बाद घर से कुछ दूर पर उसे रख दिया गया. कुछ देर बाद गांव के रंजीत लोहरा वहां आया. वह भी हाथ में लेकर उसे देखने लगा. इसी क्रम में सेना का जवान बुधराम मुंडा भी वहां पहुंचा. इसी बीच रंजीत लोहरा के हाथ में रखा बम फट गया. जिससे रंजीत लोहरा और सेना का जवान बुधराम मुंडा बुरी तरह से जख्मी हो गये. घायलावस्था में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया.
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद अभियान एएसपी रमेश कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार, इंस्पेक्टर शाहिद रजा और मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार गांव पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं, ग्रामीणों से पूछताछ की. शाम में MSL की टीम भी जांच के लिए पहुंची. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी. इधर, घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि जांच किया जा रहा है. जहां के बाद ही कुछ पता चलेगा.
रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी.