बिहार: आधी रात को बाल गृह का ग्रिल तोड़कर फरार हो गये 20 बच्चे, 6 अब भी लापता, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप

बिहार के छपरा में बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित बाल गृह से शनिवार की रात 20 बच्चे एक साथ फरार हो गये, जिससे पूरा प्रशासनिक महकमा हिल गया और बच्चों की तलाश में जुट गया. रविवार की देर शाम तक 14 बच्चों को खोज लिया गया. छह बच्चों की अब भी तलाश जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2021 10:42 AM
an image

बिहार के छपरा में बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित बाल गृह से शनिवार की रात 20 बच्चे एक साथ फरार हो गये, जिससे पूरा प्रशासनिक महकमा हिल गया और बच्चों की तलाश में जुट गया. रविवार की देर शाम तक 14 बच्चों को खोज लिया गया. छह बच्चों की अब भी तलाश जारी है.

बाल संरक्षण इकाई के उपनिदेशक धर्मवीर सिंह ने बताया कि जल्द सभी बच्चों को तलाश लिया जायेगा और उन्हें समझाया जायेगा, ताकि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं कर सके. सभी बच्चे नाबालिग हैं ऐसे में इनके साथ घर के बच्चों की तरह व्यवहार किया जाता है, ताकि इनके दिल दिमाग पर इसी तरह का भय या डर का माहौल कायम नहीं हो सके.

उपनिदेशक ने बताया कि बच्चों को बेहतर सुविधा दी जाती है, ताकि उनका मन इधर-उधर ना भटके. फिर भी एक पुराने बच्चे ने सभी बच्चों को लीड किया. इस कारण अन्य बच्चे भ्रमित हो गये. भागे हुए बच्चों को खोजने में छपरा जंक्शन की आरपीएफ की टीम ने अपनी अहम भूमिका निभायी और ट्रेन में बैठे चार बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से ट्रेन से उतार लिया और उन्हें बाल संरक्षण इकाई को सौंप दिया.

इसी तरह कई बच्चे अपने अपने घर चले गये थे उनको भी उनके अभिभावकों की मदद से वापस बुलाया गया और बाल गृह में रख दिया गया. अब तक जिन छह बच्चों का पता नहीं लगा है उनको भी ट्रेस आउट किया जा रहा है. जल्द ही उनको भी बाल गृह में बुला लिया जायेगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version