साहिबगंज : दिल्ली में मानव तस्करों के चंगुल से 20 बच्चियां हुईं मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार
नोडल ऑफिसर एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र, मिशन मुक्ति फाउंडेशन व दिल्ली पुलिस का भरपूर सहयोग रहा. इस मामले में रजनीश साह उर्फ रजनी साह व अंशुल अंसारी उर्फ अनसूर अली को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जायेगा.
साहिबगंज : बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ गांव से बड़े शहरों में नौकरी दिलाने के नाम पर आदिवासी समुदाय के कुछ बच्चियों का शोषण का मामला सामने आया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बोरियो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तकरीबन 20 बच्चियों को मानव तस्करी के चुंगल से मुक्त कराया है. इसमें 14 नाबालिग हैं. नगर प्रभाग पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने अहातू थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 24 जनवरी को आवेदन दिया गया. जिक्र था कि बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत दो नाबालिग बच्चियों को नौकरी दिलाने पर के नाम पर दिल्ली भेज दिया गया. आवेदन में दर्शाया गया था कि बच्चियों ने फोन कर घर वालों को बताया कि उन्हें दिल्ली में किसी घर में काम करने के लिए जबरन मजबूर किया जा रहा है. वे वहां काम नहीं करना चाहती है. पुलिस हरकत में आयी. चूंकि नगर प्रभाग बोरियो पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरंजन कच्छप समेत अहातू थाना प्रभारी सोनी खलखो किसी अन्य मामले की अनुसंधान में उत्तर प्रदेश में ही काम कर रही थी. उन्होंने बताया कि नाबालिग बच्चों की खबर मिलते ही पुलिस दिल्ली रवाना हुई है. तकरीबन चार दिनों की मशक्कत के बाद दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 बच्चियों को बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. इसमें नोडल ऑफिसर एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र, मिशन मुक्ति फाउंडेशन व दिल्ली पुलिस का भरपूर सहयोग रहा. इस मामले में रजनीश साह उर्फ रजनी साह व अंशुल अंसारी उर्फ अनसूर अली को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जायेगा.
पूजा करने देवघर गये थे घरवाले, चार लाख के सामान की चोरी
मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के महादेववरण गांव में रविवार की रात अशोक कुमार चौधरी के घर से अज्ञात चोरों द्वारा लगभग चार लाख के समान की चोरी कर ली गयी है. पीड़ित अशोक कुमार चौधरी ने बताया की रविवार की दोपहर लगभग एक बजे देवघर अपनी पत्नी आरती चौधरी समेत अपने माता-पिता व बच्चे के पूजा करने हेतु गये थे. मेरा बड़ा भाई व उनका परिवार भी घर से बाहर था. सुबह में मेरा भाई व उनका परिवार कोलकाता से आया तो ताला खोल कर घर के अंदर जाना चाहा तो अंदर से दरवाजा का छिटकनी बंद था. घर में अंधेरा था. लाइट बत्ती जलाने पर देखा की घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. आलमीरा भी खुला पड़ी है. सोमवार की सुबह आया और देखा की मेरा घर से जेवर समेत कैमरा व अन्य वस्तु चोरी हो चुकी है. मिर्जाचौकी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया. थाना प्रभारी प्रकार रंजन ने एएसआइ उदय यादव को मौके पर भेज कर छानबीन करायी. बताया कि पीड़ित के आवेदन पर छानबीन की जा रही है.
Also Read: साहिबगंज : मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवक की दूसरी पत्नी का शव बरामद