डोमचांच में 20 वर्षीय विवाहिता का शव फंदे से झूलता मिला, दहेज हत्या का केस दर्ज

बिहार और झारखंड की सीमा पर स्थित कोडरमा जिला में एक विवाहिता का शव फंदे से झूलता मिला. मामला कोडरमा जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र के पारहो पंचायत स्थित नावाडीह गांव का है. इस संबंध में दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2020 8:10 PM
an image

डोमचांच : बिहार और झारखंड की सीमा पर स्थित कोडरमा जिला में एक विवाहिता का शव फंदे से झूलता मिला. मामला कोडरमा जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र के पारहो पंचायत स्थित नावाडीह गांव का है. इस संबंध में दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.

सोमवार (15 जून, 2020) को 20 वर्षीय विवाहिता रुखसार परवीन का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता मिला. बेटी की मौत की सूचना मिलने पर गिरिडीह जिला के राजधनवार थाना क्षेत्र स्थित नीमाडीह से पहुंची मृतका की मां ने बेटी के ससुराल वालों पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

महिला ने हत्या का आरोप दामाद, बेटी के सास-ससुर व अन्य लोगों पर लगाया है. सभी आरोपी फरार हैं. जानकारी के अनुसार, थाना को दिये आवेदन में मृतका की मां रुखसाना खातून ने कहा है कि एक साल पहले इसराइल अंसारी पिता सादिक मियां (निवासी पारहो नावाडीह) के साथ एक साल पहले अपनी बेटी की शादी मुस्लिम रीति-रिजाव से की थी.

Also Read: कोडरमा के सतगावां में रास्ता विवाद को लेकर भिड़े बिहार व झारखंड के ग्रामीण, मारपीट और रोड़ेबाजी

उन्होंने आगे कहा है कि कुछ दिन तक सब ठीक-ठाक चला. इसके बाद दामाद इसराइल अंसारी के अलावा बेटी के ससुर सादिक मियां पिता स्व मोहम्मद मियां, सास शमिदा खातून, दामाद के भाई इकबाल अंसारी व जिबराइल अंसारी दोनों के पिता सादिक मियां, रबिया खातून पति इकबाल अंसारी उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे.

रुखसाना ने कहा है कि कुछ दिन पहले एक मोटरसाइकिल व एक लाख रुपये की मांग की गयी थी. 1 जून, 2020 को ही एक मोटसाइकिल व पांच हजार रुपये दामाद इसराइल अंसारी को दिया था. इसके बाद उसने फिर से पैसे की मांग शुरू कर दी. लेकिन गरीबी की वजह से इस बार उनकी मांग पूरी नहीं कर पायीं.

सोमवार सुबह पुत्री की मौत की खबर रुखसार के मामा ताजिम अंसारी ने फोन पर दी. उन्होंने बताया कि ससुराल वालों ने उसकी जान ले ली है. सूचना पर हमलोग पहुंचे, तो बेटी को मृत पाया. पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि हाल के कुछ दिनों में दहेज हत्या का यह दूसरा मामला है.

Also Read: स्कूल बस में सीट पर बैठने को लेकर विवाद, बच्चों के बीच हुई मारपीट परिजन भी आपस में भिड़े

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version