20 years of Devdas: ‘चंद्रमुखी’ ने इन 5 डायलॉग से शो चुरा लिया, माधुरी दीक्षित ने शेयर किया ये खास VIDEO

माधुरी दीक्षित ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '5 मौके जब चंद्रमुखी ने चुराया शो.' फैंस एकबार फिर चंद्रमुखी के इन प्रभावशाली डायलॉग और माधुरी के दमदार अभिनय की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 5:05 PM
an image

संजय लीला भंसाली की महान फिल्म ‘देवदास’ ने मंगलवार को 20 साल पूरे कर लिए. देवदास के प्रतिभाशाली कलाकारों ने इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर कई यादें साझा की. ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपनी एक उदास तस्वीर शेयर करके दिन की शरुआत की. माधुरी दीक्षित ने इस दमदार फिल्म का जश्न मनाने के लिए एक अलग तरीका अपनाया. उन्होंने एक मजेदार रील साझा कर अपने किरदार चंद्रमुखी के दमदार डायलॉग की याद दिलाई.

माधुरी दीक्षित ने शेयर किया वीडियो

माधुरी दीक्षित ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘5 मौके जब चंद्रमुखी ने चुराया शो.’ चंद्रमुखी के इन प्रभावशाली डायलॉग और माधुरी के दमदार अभिनय की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. माधुरी दीक्षित के फैंस ने इस वीडियो पर तारीफों और प्यार की बौछार कर दी. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “देवदास हमेशा मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक रहेगा,” दूसरे ने लिखा, “मेरा पसंदीदा किरदार.” एक और यूजर ने लिखा- 20 साल बाद भी माशाल्लाह. एक यूजर ने लिखा, एक बेहद अहम सीन छूट गया: पारो से आमना-सामना.. आप उस सीन में जादुई थी.


ऐश्वर्या राय ने भी शेयर की ये तस्वीर

संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के गाने और डायलॉग आज भी फैंस के फेवरेट हैं. माधुरी के अलावा ऐश्वर्या ने भी देर रात इंस्टाग्राम पर फिल्म से खुद की एक तस्वीर साझा करके इस अवसर का जश्न मनाया. बता दें कि फिल्म में ऐश्वर्या ने देवदास के बचपन की प्रेमिका पारो की भूमिका निभाई था, जिसने शाहरुख खान द्वारा निभाये गये देवदास से शादी नहीं पाने की वजह से एक बहुत बड़े विधुर से शादी कर ली. फिल्म में चंद्रमुखी के रूप में माधुरी दीक्षित, चुन्नी बाबू के रूप में जैकी श्रॉफ और पारो की मां के किरदार में किरण खेर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.


Also Read: Khatron Ke Khiladi 12: प्रतीक सहजपाल ने स्टंट के दौरान रोहित शेट्टी से की बहस? एक्टर ने आरोपों पर दी सफाई
भंसाली की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक 

गौरतलब है कि, शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के 1917 के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित, पीरियड ड्रामा में सुपरस्टार शाहरुख खान को मुख्य भूमिका में दिखाया गया था. फिल्म में खूबसूरत ऐश्वर्या राय बच्चन भी अहम भूमिका में थीं. यह फिल्म अभी भी अपने दर्शकों की याद में बसी है और इसे भंसाली की सर्वश्रेष्ठ कला में से एक माना जाता है.

Exit mobile version