210 परिवार को मिलेगा आवास, खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पीएम आवास योजना का किया शिलान्यास
jharkhand news: पीएम आवास योजना के तहत हर भूमिहीनों को जल्द पक्का आवास मिलेगा. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटी के जमुवादाग में पीएम आवास योजना के घटक- 3 के तहत किफायती आवास योजना का शिलान्यास किया.
Jharkhand news: केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने बुधवार को खूंटी शहर के जमुवादाग में प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक- 3 के तहत किफायती आवास योजना का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2022 तक सभी को पक्का आवास देने की घोषणा की है. इसी के तहत खूंटी में किफायती आवास के लिए भूमि पूजन हो रहा है. शहर के भूमिहीन लोगों को अच्छा फ्लैट मिलेगा. यह आवास योजना केवल सर ढकने की योजना नहीं है. एक साथ करीब 210 परिवार साथ रहेंगे. इससे लोगों के बहुमुखी विकास का रास्ता बनेगा.
बेहतर निगरानी में बनेगा आवास
इस मौके पर केंद्रीय सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य प्रशासन की जिम्मेदारी है कि योजनाओं को सही समय पूरा करें. शहर में चल रहे जुडको द्वारा संचालित जलापूर्ति योजना का काम धीमा चल रहा है. यह आवास योजना भी जुडको द्वारा ही किया जायेगा. इसकी अच्छी निगरानी होनी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसी योजनाओं से देश की छवि दिखती है.
पीएम के अथक प्रयास से सभी को मिलेगा पक्का छत
वहीं, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को पक्का छत देने का काम रहे हैं. इसके लिए खूंटी की जनता की ओर से उनकी सोच को धन्यवाद है. उन्होंने जुडको के काम पर भी सवाल उठाया. कहा कि जलापूर्ति योजना का काम बहुत धीमा है. लोगों के लिए अच्छा अनुभव नहीं है. जुडको द्वारा गति में प्रगति नहीं की गयी, तो प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए. यह वित्तीय अनियमितता भी है. कोई भी काम समय पर पूरा नहीं होने पर प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए.
जल्द पार्क का हाेगा निर्माण
उन्होंने बताया कि कुसुम टोली में पार्क निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध हो गया है. जल्द पार्क का निर्माण कार्य शुरू किया जाये. कार्यक्रम को डीसी शशि रंजन, नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पहान, कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश ने भी संबोधित किया. मौके पर एसपी आशुतोष शेखर, डीडीसी नीतीश कुमार सिंह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष राखी कश्यप, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, नगर पंचायत के पार्षद सहित अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी.