2023 Bajaj Pulsar NS160, NS200 कैसी बाइक्स हैं? यहां जानें पूरी डीटेल

2023 Pulsar NS160 को पावर देनेवाला 160.3cc ऑयल-कूल्ड, ट्विन स्पार्क, 4-वाॅल्व इंजन है, जो 9000 आरपीएम पर 17 बीएचपी उत्पन्न करता है. यह पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. 2023 Pulsar NS200 में 199.5cc ट्रिपल स्पार्क DTSi 4-वाल्व इंजन है, जो 9750 आरपीएम पर 24.1 बीएचपी की अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2023 7:45 PM
an image

2023 Bajaj pulsar NS160 , NS200 Launch Review: बजाज ऑटो ने भारत में 2023 पल्सर NS160 और अपडेटेड पल्सर NS200 को लॉन्च कर दिया है. इनकी कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) क्रमशः 1.35 लाख रुपये और 1.48 लाख रुपये रखी गई है. देशभर में अपने नजदीकी बजाज डीलरशिप पर 2023 बजाज पल्सर NS160 , NS200 खरीदी जा सकती है. नयी पल्सर NS160 की कीमत अब 10,000 रुपये ज्यादा है, जबकि अपडेटेड पल्सर NS200 अब 7,000 रुपये महंगी है. दोनों बजाज मोटरसाइकिल चार कलर ऑप्शंस- ग्लॉसी एबोनी ब्लैक, सैटिन रेड, प्यूटर ग्रे और मेटैलिक पर्ल व्हाइट में मिलेंगी. आइए जानते हैं कि 2023 बजाज पल्सर NS160, NS200 में नया क्या है-

बजाज पल्सर NS160 और NS200 के अपडेटेड वेरिएंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और डुअल-चैनल ABS मिले हैं. इसके परिणामस्वरूप, 2023 पल्सर NS160 का वजन अब 152 किलोग्राम है, जबकि पल्सर NS200 का वजन घटकर 158 किलोग्राम हो गया है. बजाज ऑटो का कहना है कि अपडेटेड NS160 अब बड़े डिस्क ब्रेक के साथ उपलब्ध है. पल्सर NS160 मोटरसाइकिल में चौड़े टायरों- आगे 100/80-17 और पीछे 130/70-17, की अच्छी ग्रिप मिलेगी.

Also Read: Bajaj Chetak का नया प्रीमियम एडिशन देखा आपने? धांसू फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी जान लीजिए

2023 Bajaj Pulsar NS160 को पावर देनेवाला इंजन 160.3cc ऑयल-कूल्ड, ट्विन स्पार्क, 4-वाॅल्व इंजन है, जो 9000 आरपीएम पर 17 बीएचपी और 7,250 आरपीएम पर 14.6 एनएम उत्पन्न करता है. यह पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. 2023 Bajaj Pulsar NS200 में 199.5cc ट्रिपल स्पार्क DTS-i 4-वाल्व इंजन है, जो 9,750 आरपीएम पर 24.1 बीएचपी की पीक पावर और 8,000 आरपीएम पर 18.74 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. NS200 को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. दोनों बाइक्स में OBD-2 कंप्लाएंट इंजन मिलता है. वैसे, इंजन आउटपुट समान रहता है.

Exit mobile version