2023 Hyundai Verna: 6 एयरबैग, 65+ सेफ्टी फीचर्स, 20Km की माइलेज के साथ आयी नयी सेडान
नयी वरना में कुछ फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स भी दिये गए हैं. हम आपको बताते हैं 2023 ह्युंडई वरना (2023 Hyundai Verna) सेडान की कीमत, इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डीटेल.
2023 Hyundai Verna Launch: ह्युंडई मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान वरना काे नये अवतार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सेडान को नया डिजाइन तो दिया ही है, इसके साथ ही फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और इंजन में भी काफी कुछ बदला है. इसके अलावा, नयी वरना में कुछ फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स भी दिये गए हैं. हम आपको बताते हैं 2023 ह्युंडई वरना (2023 Hyundai Verna) सेडान की कीमत, इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डीटेल.
2023 Hyundai Verna Priceह्युंडई मोटर ने वरना 2023 को 10,89,900 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ पेश किया है. इसके 1.5L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स की कीमत 10.89 लाख रुपये से 16.19 लाख रुपये के बीच है जबकि 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 14.83 लाख रुपये से 17.37 लाख रुपये के बीच है. ये कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं.
Hyundai ने नयी Verna को स्पोर्टी डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार की है. यह पैटर्न नये Tucson एसयूवी में देखने को मिला. आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ आयी इस कार में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किये हैं, जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. इस कार में इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित कई अत्याधुनिक फीचर्स शामिल किये गए हैं.
The wait is over. Born of futuristic design and ferocious power, the all-new Hyundai VERNA is something that this world has never seen before.
— Hyundai India (@HyundaiIndia) March 21, 2023
To know more, click here: https://t.co/rc4MPPuFQ1#Hyundai #HyundaiIndia #AllNewVerna #Futuristic #Ferocious #ILoveHyundai pic.twitter.com/tRECVwkgFW
2023 Hyundai Verna सेडान कार में कई डिजाइन एलिमेंट्स को शामिल किया गया है, जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. इसे स्प्लिट हेडलाइट्स के साथ फुली LED लाइट बार मिला है, जो एक किनारे से दूसरे किनारे को जोड़ता है. ग्रिल को स्ट्रेच किया गया है, जो कार की पूरी चौड़ाई को कवर करता है. कंपनी की नयी Tucson SUV में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है.
Also Read: Brezza और Creta को छोड़, लोगों पर छायी इन सस्ती कारों की दीवानगी, जानिए कीमत और खूबियों की डीटेल 2023 Hyundai Verna Booking2023 हुंडई वरना की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन हो सकती है. वहीं, अपने नजदीकी ह्युंडई शोरूम पर जाकर ऑफलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. नयी वरना की बुकिंग के लिए 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट है.
Fasten your seatbelts. The all-new Hyundai VERNA is here. Experience a futuristic and ferocious driving experience like never before.
— Hyundai India (@HyundaiIndia) March 21, 2023
To know more, click here: https://t.co/rc4MPPuFQ1#Hyundai #HyundaiIndia #AllNewVerna #Futuristic #Ferocious #ILoveHyundai pic.twitter.com/dWpATBV4X2
2023 ह्युंडई वरना को नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है. यह 160 एचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है. इसके साथ 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है. दूसरा, 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 115 एचपी की पावर जेनरेट करता है. इसके साथ 6-स्पीड एमटी और आईवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. दोनों इंजन आरडीई नॉर्म्स के तहत तैयार किये गए हैं. साथ ही, दोनों इंजन ई20 फ्यूल भी सपोर्ट करते हैं.
2023 Hyundai Verna Rivalsनयी वरना में ह्युंडई ने कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिये हैं. इनमें सबसे पावरफुल इंजन, 10.25 इंच की डुअल स्क्रीन, स्विचेबल HVAC कंट्रोल्स, ADAS, हीटेड सीट्स जैसे फीचर शामिल हैं. प्रीमियम सेडान सेगमेंट में नये अपडेट के साथ आने के बाद 2023 ह्युंडई वरना का मुकाबला (2023 Hyundai Verna Rivals) मारुति सियाज (Maruti Suzuki Ciaz), होंडा सिटी (Honda City), फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) और स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) जैसी प्रीमियम सेडान के साथ होगा.