Loading election data...

नौकरी दिलाने के नाम पर 21 लोगों से ठगी, धनबाद का सोमनाथ जामताड़ा से हुआ गिरफ्तार

Cyber crime in jharkhand, Jamtara news : झारखंड के साइबर क्रिमिनल हर दिन किसी न किसी तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. इस बार जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एटीएम गार्ड में नौकरी लगाने के नाम पर 21 लोगों से ठगी करने के साइबर क्रिमिनल सोमनाथ शांतिकारी को गिरफ्तार किया है. साइबर क्रिमिनल सोमनाथ ने 21 लोगों से करीब 5 लाख 19 हजार रुपये की ठगी किया है. गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल को पुलिस ने जेल भेज दिया. इस बात की जानकारी नारायणपुर थाना परिसर में प्रशिक्षु आइपीएस सह नारायणपुर थाना प्रभारी शुभांशु जैन ने गुरुवार को पत्रकारों को दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2020 10:49 PM

Cyber crime in jharkhand, Jamtara news : नारायणपुर (जामताड़ा) : झारखंड के साइबर क्रिमिनल हर दिन किसी न किसी तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. इस बार जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एटीएम गार्ड में नौकरी लगाने के नाम पर 21 लोगों से ठगी करने के साइबर क्रिमिनल सोमनाथ शांतिकारी को गिरफ्तार किया है. साइबर क्रिमिनल सोमनाथ ने 21 लोगों से करीब 5 लाख 19 हजार रुपये की ठगी किया है. गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल को पुलिस ने जेल भेज दिया. इस बात की जानकारी नारायणपुर थाना परिसर में प्रशिक्षु आइपीएस सह नारायणपुर थाना प्रभारी शुभांशु जैन ने गुरुवार को पत्रकारों को दी.

श्री जैन ने बताया कि एसआईएस कंपनी के एरिया मैनेजर बनकर धनबाद जिले के सिंदरी गांव निवासी सोमनाथ शांतिकारी ने जामताड़ा जिला स्थित नारायणपुर थाना क्षेत्र के करीब 21 लोगों को फर्जी ढंग से विश्वास में लेकर 5 लाख 19 हजार रुपये की ठगी कर ली थी. ठगी के शिकार हुए लोगों को जब 2 महीने में एटीएम गार्ड की नौकरी नहीं मिली ओर ना ही पैसे वापस मिली, तो इनलोगों ने इसकी शिकायत नारायणपुर थाने में की.

इसके बाद पुलिस ने मामले को लेकर नारायणपुर थाना में कांड संख्या 181/2020 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करने में जुट गयी. पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए धनबाद जिले के सिंदरी गांव से साइबर क्रिमिनल सोमनाथ शांतिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Also Read: गढ़वा में नौकरी के नाम पर ठगी का बड़ा खुलासा, फर्जी विज्ञापन से पशुपालन विभाग की बढ़ी परेशानी

बताया गया कि उक्त आरोपी इस तरह के वारदात को पहले भी अंजाम दे चुका है. इसके ऊपर सरायकेला थाने में भी 420 के तहत मामला दर्ज है. पुरुलिया थाने में 6.5 लाख रुपये का एक चैक बाउंस का मामला दर्ज है. वहीं, इस मामले को लेकर धनबाद के मुकेश कुमार सिंह को नारायणपुर पुलिस नोटिस पर रख कर पूछताछ कर रही है.

नारायणपुर थाना क्षेत्र के इन लोगों से हुई ठगी

एटीएम गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर क्रिमिनल सोमनाथ शांतिकारी ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के फनीभूषण पंडित उर्फ प्रकाश पंडित से 20 हजार रुपये, सुजीत पंडित से 25 हजार, रंजीत यादव से 30 हजार, अरुण मंडल से 24 हजार, विवेक मंडल से 20 हजार, विजय कुमार पंडित से 30 हजार, अवध किशोर पंडित से 40 हजार, रमेश कुमार दुबे से 20 हजार, सुचित पंडित से 25 हजार, मुकेश भंडारी से 25 हजार, महेंद्र पंडित से 20 हजार, राज कुमार पंडित से 40 हजार, मुकेश कुमार पंडित से 20 हजार, भुवनेश्वर पंडित से 20 हजार, सुजीत भंडारी से 25 हजार, परिमल पंडित से 20 हजार, संदीप मिश्रा से 20 हजार, अजय यादव से 25 हजार, महाबीर पंडित से 21 हजार, संजय कुमार मंडल से 24 हजार तथा बबलू कुमार पंडित से 25 हजार रुपये की ठगी की है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version