Bareilly News: बरेली में 1 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे में BJP विधायक समेत 22 संक्रमित
बरेली में मंगलवार को एक साल के बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं पूर्व वित्त मंत्री विधायक राजेश अग्रवाल समेत 22 लोग संक्रमित मिले हैं.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को कोरोना ‘बम फूटा’ है. एक साल के बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं पूर्व वित्त मंत्री विधायक राजेश अग्रवाल समेत 22 लोग संक्रमित मिले हैं. इनको दोनों वैक्सीन की डोज लग चुकीं हैं. इन सबकी रिपोर्ट आने के बाद इलाज शुरू कर दिया गया है. 22 नए केस निकलने से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 54 हो गई है.
चुनावी जनसंपर्क में हुआ संक्रमण
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए काफी कोशिश की जा रही है. इसके बाद भी बरेली में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. मंगलवार को 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं कैंट विधायक राजेश अग्रवाल भी हैं. उनकी चुनावी जनसंपर्क के दौरान तबियत बिगड़ गई थी.
ऑस्ट्रेलिया से लौटे युवक में लक्षण
उन्होंने इलाज कराने के साथ ही डॉक्टर ने कोरोना की जांच कराई. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. होम आइसोलेशन में इलाज शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से लौटे युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. आईडीएसपी इंचार्ज और सर्विलांस सेल प्रभारी अनुराग गौतम ने बताया कि ग्रीन पार्क निवासी 48 वर्षीय मर्चेंट नेवी अफसर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है.
लौटे थे धार्मिक यात्रा से
शहर के ट्यूलिप ग्रांड महानगर के रहने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति पिछले दिनों पटना से लौटे थे. उनकी तबियत बिगड़ने पर कोविड-19 की जांच कराई गई.उनकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है. उनको होम आइसोलेशन में रखा गया है. नवादा जोगियान के 32 वर्षीय युवक एक दुकान पर काम करता है. वह अपने 18 वर्षीय युवक के साथ धार्मिक यात्रा कर लौटा था. तबीयत बिगड़ने पर जांच कराई गई. दोनों संकम्रित मिले हैं जबकि बमनपुरी निवासी 55 वर्षीय कारोबारी में लक्षण मिलने पर जांच कराई गई. उनमें भी कोरोना मिला है.
Also Read: Omicron in Lucknow: लखनऊ में 8 लोगों में ओमिक्रोन की पुष्टि, जानें विशेषज्ञों ने क्या कहा
एक परिवार में तीन पॉजिटिव
सुरेश शर्मा नगर के एक परिवार में तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसमें एक साल का बच्चा भी शामिल है. बदायूं रोड के कांधरपुर के एक कॉलोनी की रहने वाली 28 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसको लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया है. सन सिटी विस्तार के 23 वर्षीय युवक, सिविल लाइंस की 29 वर्षीय युवती, बबूरिहा 30 वर्षीय युवती, मदनपुर गांव का 14 वर्षीय किशोर,गोसाई गोटिया का 18 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. इन सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद