Loading election data...

छत्तीसगढ़ चुनाव के प्रथम चरण की 20 सीटों पर भाग्य आजमाएंगे 223 प्रत्याशी

प्रथम चरण के विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 253 अभ्यर्थियों के नामांकन सही पाए गए थे. प्रथम चरण में नामांकन के अंतिम दिन 20 अक्टूबर तक कुल 294 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था. स्क्रूटनी के बाद 253 प्रत्याशी बच गए थे, जिनमें से 30 ने आज अपना नाम वापस ले लिया.

By Mithilesh Jha | October 23, 2023 10:10 PM
an image

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण में जिन 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, उसके लिए मैदान में 223 प्रत्याशी हैं. स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद कुल 223 उम्मीदवार बचे हैं. ये सभी उम्मीदवार ही जनता के बीच जाएंगे. नाम वापसी के आखिरी दिन सोमवार (23 अक्टूबर) को 30 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया. छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक छह अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए. प्रथम चरण के विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 253 अभ्यर्थियों के नामांकन सही पाए गए थे. प्रथम चरण में नामांकन के अंतिम दिन 20 अक्टूबर तक कुल 294 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था. स्क्रूटनी के बाद 253 प्रत्याशी बच गए थे, जिनमें से 30 ने आज अपना नाम वापस ले लिया.

सबसे ज्यादा 29 उम्मीदवार राजनांदगांव में

छत्तीसगढ़ में सात नवंबर को प्रथम चरण का मतदान होगा. पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इन 20 विधानसभा सीटों पर 223 उम्मीदवार बचे हैं. सबसे ज्यादा 29 उम्मीदवार राजनांदगांव में हैं. सबसे कम सात उम्मीदवार दंतेवाड़ा में बचे हैं.

किस विधानसभा सीट पर कितने उम्मीदवार

  1. अंतागढ़ में 13

  2. भानुप्रतापपुर में 14

  3. कांकेर में 9

  4. केशकाल में 10

  5. कोंडागांव में 8

  6. नारायणपुर में 9

  7. बस्तर में 8

  8. जगदलपुर में 11

  9. चित्रकोट में 7

  10. दंतेवाड़ा में 7

  11. बीजापुर में 8

  12. कोंटा में 8

  13. खैरागढ़ में 11

  14. डोंगरगढ़ में 10

  15. राजनांदगांव में 29

  16. डोंगरगांव में 12

  17. खुज्जी में 10

  18. मोहला-मानपुर में 9

  19. कवर्धा में 16

  20. पंडरिया में 14

Also Read: छत्तीसगढ़ चुनाव : बिलासपुर से 98 लाख के आभूषण और नकदी जब्त

40.78 लाख से अधिक मतदाता करेंगे वोट

प्रथम चरण में जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होनी है, वहां मतदाताओं की कुल संख्या 40 लाख 78 हजार 681 है. इसमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष, 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं तथा 69 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रथम चरण में वोटिंग सात नवंबर को होगी, लेकिन मतगणना तीन दिसंबर 2023 को होगी.

Also Read: छत्तीसगढ़ में 2013 में इन दलों का नहीं खुला खाता, 6 राष्ट्रीय पार्टियों के 115 प्रत्याशियों की हुई जमानत जब्त

Exit mobile version