धनबाद लोकसभा क्षेत्र में इस चुनाव में 22,40,245 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. लोस चुनाव से पहले जारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार इस बार भी सबसे ज्यादा मतदाता बोकारो विधानसभा क्षेत्र से हैं. धनबाद एवं बोकारो जिला में सोमवार को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार इस बार बोकारो विधानसभा क्षेत्र में कुल 5,55,297 और धनबाद विस क्षेत्र में 4,43,835 मतदाता हैं. वहीं सिंदरी विस क्षेत्र में 3,50,185, निरसा में 3,27, 374, झरिया में 2,91,217 तथा चंदनकियारी में 2,72,337 मतदाता हैं. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में इस बार चुनाव के लिए 2654 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें बोकारो विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 588, धनबाद में 458, सिंदरी में 426, निरसा में 424, झरिया में 346, चंदनकियारी में 297 मतदान केंद्र शामिल हैं. धनबाद जिला में मतदाताओं का लिंग अनुपात पिछली बार से बेहतर हुआ है. यहां कुल 10,57, 589 पुरुष तथा 9,57,721 महिला मतदाता हैं. जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 45 है.
धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए स्ट्रांग रूम कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा के प्रांगण में बनने की ज्यादा संभावना है. हालांकि, इस पर अभी अंतिम सूचना जारी नहीं हुई है. जबकि व्यापारी यहां स्ट्रांग रूम नहीं बनाने की मांग कर रहे हैं. बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए यहीं से मतपत्र भेज जायेंगे. मतदान के बाद सभी इवीएम को यहीं जमा किया जायेगा.
Also Read: धनबाद : निशा हत्याकांड मामले में संदेही ब्रांच मैनेजर की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही पुलिस