profilePicture

अलविदा एंद्रिला शर्मा : केवड़तला महाश्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार, सीएम ने जताया शोक

बांग्ला फिल्म अभिनेत्री एंद्रिला शर्मा ने रविवार को अंतिम सांस ली. 24 साल की युवा अभिनेत्री लंबी लड़ाई के बाद अंततः हार मान ली. उनकी उम्र मात्र 24 साल थी. केवड़तला महाश्मशान घाट में एंद्रिला का अंतिम संस्कार किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2022 2:23 PM
an image

बांग्ला फिल्म अभिनेत्री एंद्रिला शर्मा ( Andrila Sharma) ने रविवार को अंतिम सांस ली. 24 साल की युवा अभिनेत्री लंबी लड़ाई के बाद अंततः हार मान ली. उनकी उम्र मात्र 24 साल थी. केवड़तला महाश्मशान घाट में एंद्रिला का अंतिम संस्कार किया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उनकी मौत पर शोक जताया है. गौरतलब है कि एंद्रिला को ब्रेन हैमरेज हुआ था. वह कोमा में चली गयी थीं. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन फिर उन्हें होश नहीं आया. रविवार को अभिनेत्री की अस्पताल में मौत हो गयी.

Also Read: विधानसभा में अखिल गिरि के बयान को लेकर भाजपा का हंगामा, तृणमूल ने किया प्रतिवाद
एंद्रिला के निधन पर सीएम ने जताया शोक

अभिनेत्री एंद्रिला शर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया है. अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि विशिष्ट अभिनेत्री एंद्रिला शर्मा के निधन पर उन्हें गहरा दुख हुआ. हावड़ा में उन्होंने अंतिम सांस ली. इस अभिनेत्री की उम्र केवल 24 वर्ष थी. उनके द्वारा अभिनीत टीवी सीरियलों में झुमुर, महापीठ तारापीठ, जीवन ज्योति, जीवन कथा, जियनकाठी आदि हैं. इसके अलावा कुछ फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय किया. पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से उन्हें इस वर्ष ‘असाधारण प्रत्यावर्तन ‘विभाग में टेली सम्मान अवार्ड दिया गया था. उनका दुखद निधन अभिनय जगत में एक बड़ा नुकसान है..

Also Read: West Bengal : पंचायत चुनाव से पूर्व एसटीएफ ने हथियार समेत दो को किया गिरफ्तार
एंद्रिला को 10 बार बड़ा दिल का दौरा

एंद्रिला की शारीरिक स्थिति में सुधार हो रहा था. हालांकि, शनिवार रात एक बार फिर बुरी खबर आयी. शनिवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. शनिवार शाम के बाद एंद्रिला को 10 बार दिल का दौरा पड़ा था. तब से, शारीरिक स्थिति तेजी से बिगड़ रही है. एंद्रिला पिछले 24 घंटे से डॉक्टर की सख्त निगरानी में थीं. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर हमेशा बेडसाइड पर मौजूद रहते थे और वे आखिरी कोशिश करने के लिए बेताब रहते थे. लेकिन इस बार वह जंग हार गयी. एक्ट्रेस एंद्रिला शर्मा का घर मुर्शिदाबाद के बहरमपुर के इंद्रप्रस्त इलाके में है. पिता पेशे से डॉक्टर हैं. उसकी मौत की खबर सुनकर स्थानीय लोग सदमे में हैं.

एंद्रिला की मौत की खबर से टॉलीवुड में शोक की लहर

एंद्रिला की मौत की खबर से टॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गयी. टॉलीवुड के अभिनेताओं ने उनकी निधन पर शोक जताया है. हावड़ा के एक निजी अस्पताल में एंद्रिला ने अंतिम सांस ली. मौत के बाद पार्थिव शरीर को टेक्नीशियन स्टूडियो ले जाया गया. वहीं, केवड़तला महाश्मशान घाट में पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में माणिक के करीबी तापस मंडल से ईडी की पूछताछ

Next Article

Exit mobile version