पाकुड़ : ठंड से बचाव के लिए सुविधा से लैस है 25 बेड का आश्रय गृह
नगर मिशन प्रबंधक मनीष मिश्रा ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में एक आश्रय गृह संचालित है. सारी सुविधाओं से लैस है. ठंड को देखते हुए कंबल की व्यवस्था की गयी है.
पाकुड़ : रात के तापमान में गिरावट आने से जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ठंड से बचने के लिए आश्रयविहीन लोगों के लिए नगर परिषद द्वारा आश्रय गृह संचालित किया जा रहा है. आश्रय गृह महात्मा गांधी बस स्टैंड में संचालित हो रहा है. आश्रय गृह में 25 बेड लगाए गए हैं जो कि नि:शुल्क है. इसके अलावा आश्रयविहीन लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए नगर परिषद की ओर से कंबल की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा पानी, आधुनिक शौचालय, स्नान घर आदि की व्यवस्था है. वहां कार्य कर रहे केयरटेकर देवानंद टुडु ने बताया कि अभी कम लोग आते हैं. 5 से 10 की संख्या में लोग आ रहे हैं. ठंड से बचने के लिए सारी व्यवस्था है. नगर परिषद की ओर से मच्छरदानी, कंबल मुहैया कराया गया है.
बस स्टैंड में संचालित रेस्टहाउस का लोग नि:शुल्क उठा सकते हैं लाभ
इस संबंध में पाकुड़ नगर मिशन प्रबंधक मनीष मिश्रा ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में एक आश्रय गृह संचालित है. सारी सुविधाओं से लैस है. ठंड को देखते हुए कंबल की व्यवस्था की गयी है. रूम हीटर खराब है. जल्द उसकी मरम्मत करवा लिया जाएगा. बताया कि आश्रय गृह पुरुषों के लिए है. लेकिन एक ही आश्रय गृह संचालित होने के कारण इसमें महिलाओं के लिए भी व्यवस्था की गयी है. महिलाओं के लिए प्रथम तल्ला पर व्यवस्था की गयी है. ऐसी महिलाओं को अनुमति दी जाएगी, जो परिवार के साथ रहना चाहते हैं. आश्रय गृह में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है. उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि आश्रयविहीन लोगों को ठंड में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए आश्रय गृह तैयार है. ऐसे व्यक्ति जो ठंड में सड़क किनारे रात गुजारने को मजबूर होते हैं, उन्हें यहां लाने में सहयोग करें. आश्रयविहीन लोगों को हर संभव मदद की जाएगी.
Also Read: पाकुड़ : दहेज प्रताड़ना के मामले में पति व सास को हुई तीन साल की सजा