19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: आज अलीगढ़ आएंगी 25 इलेक्ट्रिक बसें, फीचर्स से लेकर रूट्स तक जानें सब कुछ…

यूपी के अलीगढ़ समेत सात शहरों में कल यानी 4 जनवरी से ई-सिटी बसों का संचालन होने जा रहा है. सीएम योगी लखनऊ से इन बसों का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे.

Aligarh News: लंबे इंतजार के बाद आज अलीगढ़ में 25 इलेक्ट्रिक बसें शाम तक पहुंच रही हैं. कल 4 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ शहर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे.

यूपी के सात शहरों में कल से ई-बसों का संचालन

यूपी के सात शहरों में कल यानी 4 जनवरी से ई-सिटी बसों का संचालन होने जा रहा है. सीएम योगी लखनऊ से इन बसों का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे. इन शहरों में अलीगढ़ के अलावा, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, आगरा, मथुरा भी शामिल हैं.

आज 25 इलेक्ट्रिक बसें पहुंचेंगी अलीगढ़

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद परवेज खान ने प्रभात खबर को बताया कि अलीगढ़ के लिए 25 इलेक्ट्रिक बसें आज 3 जनवरी को शाम तक पहुंच जाएंगी. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कल 4 जनवरी को अलीगढ़ आ रहे हैं. सीएम अलीगढ़ में कासिमपुर पावर हाउस की 660 मेगावाट यूनिट का उद्घाटन, टैबलेट वितरण और जनसभा को संबोधित करेंगे, लेकिन अलीगढ़ में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का उद्घाटन सीएम अलीगढ़ में न करके लखनऊ से ऑनलाइन करेंगे.

हाईटेक फीचर से लैस होंगी इलेक्ट्रिक बसें

इलेक्ट्रिक बस में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, मनोरंजन के लिए एलईडी स्क्रीन, लाइव ट्रैकिंग की सुविधा होगी. यात्रा बहुत ही सुविधाजनक होगी. बसें अत्याधुनिक तकनीक से लैस होंगी. इन इलेक्ट्रिक बसों में सबसे खास बात यह है सड़क पर चलते हुए भी इनसे ना तो ध्वनि प्रदूषण होगा और ना ही वायु प्रदूषण.

Also Read: Aligarh News: वैष्णो देवी हादसे में बाल-बाल बचे अलीगढ़ के श्रद्धालु, कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
बस अड्डा और चार्जिंग प्वाइंट का काम पूरा

अलीगढ़ में इलेक्ट्रिक बसों के लिए ताला नगरी पर बस स्टैंड और ऐलमपुर सारसोल पर चार्जिंग पॉइंट का काम पूरा हो गया है. इस पर 4 करोड़ से ज्यादा लागत आई है.

Also Read: Aligarh News: एटा व्यापारी संदीप गुप्ता के मर्डर में साहिल ने अरेंज किए थे शार्प शूटर, पुलिस दे रही दबिश
इन रूट पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

  • जूरगढ़ी से छर्रा अड्डा:- महेशपुर तिराहा, धौर्रा माफी, क्वार्सी चौराहा, बाईपास, एटा चुंगी, नौरंगाबाद, छर्रा अड्डा पुल.

  • शिवदान सिंह कॉलेज से हरदुआगंज चौराहा:- शिवदान सिंह कॉलेज, सासनीगेट, हाथरस अड्डा, मदार गेट, गांधी पार्क बस अड्डा, दुबे का पड़ाव चौराहा, गांधी आई हास्पिटल, क्वार्सी चौराहा, तालानगरी, हरदुआगंज चौराहा

  • मडराक से मेडिकल कॉलेज:- मडराक, मुकुंदपुर, राठी हॉस्पिटल, सासनीगेट चौराहा, हाथरस अड्डा, मदार गेट, गांधीपार्क बस अड्डा, रसलगंज चौराहा, तहसील तिराहा, तस्वीर महल, कलेक्ट्रेट, दोदपुर चौराहा और मेडिकल कॉलेज.

  • हरदुआगंज चौराहा से मेहरावल:- हरदुआगंज चौराहा, तालानगरी, क्वार्सी चौराहा, गांधी आई अस्पताल, दुबे का पड़ाव, गांधी पार्क बस अड्डा, रसलगंज, सूत मिल चौराहा, सारसौल फल मंडी और मेहरावल.

  • खेरेश्वर चौराहे से बौनेर:- खेरेश्वर चौराहा, नादा पुल, सूत मिल चौराहा, तहसील तिराहा, रसलगंज चौराहा, गांधीपार्क बस अड्डा, दुबे का पड़ाव, एटा चुंगी चौराहा, धनीपुर मंडी, बौनेर तिराहा.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें