21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव के दौरान 25 लाख लोगों के आने की उम्मीद

जगन्नाथ मंदिर प्रशासन को विश्व प्रसिद्ध पुरी रथ यात्रा उत्सव के दौरान इस बार करीब 25 लाख लोगों के आने की उम्मीद है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रथ यात्रा महोत्सव 20 जून से शुरू होगा. यह बात श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक रंजन कुमार दास ने कही.

जगन्नाथ मंदिर प्रशासन को विश्व प्रसिद्ध पुरी रथ यात्रा उत्सव के दौरान इस बार करीब 25 लाख लोगों के आने की उम्मीद है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रथ यात्रा महोत्सव 20 जून से शुरू होगा. यह बात श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक रंजन कुमार दास ने कही. एसजेटीए के मुख्य प्रशासक रंजन कुमार दास ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इस महापर्व को सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से आशान्वित है.

उन्होंने कहा, ‘‘ हम 20 जून को ‘श्री गुंडिचा दिवस’ के अवसर पर पुरी में लगभग 10 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद कर रहे हैं, इस दौरान भक्तों द्वारा रथ खींचे जाएंगे. ’’ उन्होंने बताया कि रथ यात्रा उत्सव में बहुदा (रथ वापसी उत्सव), सुना भेसा (देवताओं की सुनहरी पोशाक) और नीलाद्री बिजे (मुख्य मंदिर में वापसी) भी शामिल हैं. रंजन कुमार दास ने कहा, ‘‘ कुल मिलाकर, लगभग 25 लाख लोगों के रथ यात्रा उत्सव में शामिल होने की उम्मीद है. ’’

एसजेटीए के मुख्य प्रशासक ने कहा, ‘‘पुरी में मौजूदा गर्म और उमस भरी परिस्थितियों को देखते हुए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं.’’ दास ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है और गर्मी से प्रभावित मरीजों के उपचार के लिए पुरी अस्पताल में विशेष वार्ड बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों की पुलिस के 180 से अधिक प्लाटून (एक प्लाटून में 30 कर्मी होते हैं) को कानून व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन और ऐसी अन्य चीजों की देखभाल के लिए तैनात किया गया है.

उन्होंने कहा कि त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ), ओडीआरएएफ, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी और अन्य कर्मी रथ यात्रा उत्सव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. भीड़ से अस्पताल तक मरीजों को निकालने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. मुख्य प्रशासक ने कहा कि ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य, पुलिस और शहरी विकास जैसे विभाग इस विशाल आयोजन की व्यवस्था करने में व्यस्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें