Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड की तीन नर्सों के साथ ही 269 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके चलते बरेली में संक्रमित मरीजों की संख्या 2373 हो गई है. जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भी कोरोना संकम्रित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.
जानकारी के अनुसार शहर के साहूकारा निवासी डेढ़ माह का बच्चा सप्ताह भर पहले संक्रमित मिला था. उसको जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती किया गया था. इसके साथ ही शुक्रवार रात आवंला निवासी एक युवक ने अपने डेढ़ माह के बच्चे को भर्ती कराया, बच्चे के बुखार से ग्रसित होने पर गाइडलाइन के अनुपालन में उसकी कोरोना जांच कराई गई. कोरोना की जांच में बच्चा संकम्रित मिला. बच्चे की रिपोर्ट आने के बाद उसकी देखरेख करने वाली स्टाफ नर्स संक्रमित मिली थीं.
Also Read: बरेली के डीएम को इस वजह से चुनाव आयोग ने पद से हटाया, शिवाकांत द्विवेदी बने नये डीएम
इसके साथ ही शुक्रवार को बच्चे की देखभाल करने वाली दोनों नर्सों ने भी कोरोना जांच कराई, उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती एक अन्य बच्चे की जांच पॉजिटिव आई है. इस बच्चे को रविवार को कोविड अस्पताल में रेफर किया जाएगा.
Also Read: बरेली में लोन रिकवरी करने आये एजेंट को स्थानीय लोगों ने बंधक बनाकर पीटा, बाद में किया समझौता
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद