19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ : लोकसभा चुनाव में 27,411 युवा पहली बार करेंगे वोट

इस बार 100 वर्ष पार के भी मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे. मतदाता सूची अंतिम प्रकाशन में 100 से 120 वर्ष आयु वर्ग के महिला व पुरुष मतदाताओं की भी सूची तैयार की गयी है. 100 से 109 आयु वर्ग के 76 मतदाता शामिल हैं.

पाकुड़ जिले में 2024 के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. जिले में 27 हजार 411 युवा पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं इस बार लोकतंत्र के महापर्व पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी अधिक रहेगी. लोकसभा चुनाव में 49.57 प्रतिशत पुरुष मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं 50.42 प्रतिशत मतदान में महिलाओं की भागीदारी होगी. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 8 लाख 27 हजार 980 हो गयी है. इनमें 4 लाख 9 हजार 975 पुरुष तथा 4 लाख 17 हजार 5 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं 18 से 19 वर्ष के नवपंजीकृत मतदाताओं की संख्या 27 हजार 411 है. इसके अलावा 20 से 29 वर्ष के 2 लाख 32 हजार 839 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं 30 से 39 वर्ष के 2 लाख 27 हजार 927, 40 से 49 वर्ष के 1 लाख 37 हजार 482, 50 से 59 वर्ष के 1 लाख 4 हजार 428, 60 से 69 वर्ष के 65 हजार 149, 70 से 79 वर्ष के 24 हजार 338, 80 से 89 वर्ष के 6 हजार 163 व 90 से 99 वर्ष के 1158 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

85 शतकवीर भी करेंगे मत का प्रयोग

इस बार 100 वर्ष पार के भी मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे. मतदाता सूची अंतिम प्रकाशन में 100 से 120 वर्ष आयु वर्ग के महिला व पुरुष मतदाताओं की भी सूची तैयार की गयी है. 100 से 109 आयु वर्ग के 76 मतदाता शामिल हैं. इनमें 30 पुरुष मतदाता व 46 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं 110 से 119 आयु वर्ग में 8 मतदाता हैं. इनमें 5 पुरुष मतदाता व 3 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा 120 प्लस आयु वर्ग में लिट्टीपाड़ा विधानसभा की एक महिला मतदाता शामिल हैं.

किस विधानसभा में कितने मतदाता

विधानसभा मतदाताओं की संख्या

लिट्टीपाड़ा             214660

पाकुड़                   376403

महेशपुर             235917       

क्या बोले उपायुक्त

पाकुड़ उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को किया गया. इसी मतदाता सूची के आधार पर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. छूटे हुए मतदाता का नाम आगामी चुनाव के 10 दिन पहले तक नाम जोड़ा जाएगा. जिन्हें नाम जोड़वाना है, वे अपने नजदीकी मतदान केंद्रों पर जाकर जोड़वा सकते हैं.

Also Read: पाकुड़ : सोहराय पर्व के जरिये आदिवासी समुदाय के लोग एकता व सौहार्द का संदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें