19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashifal, 28 March 2020 : मेष,सिंह व कन्या राशि को हेल्थ अलर्ट,जानिए बाकी राशियों के बारे में…

आज 28 मार्च 2020 दिन शनिवार के राशिफल के हिसाब से क्या कहते हैं आपके सितारे ,बता रहे हैं ज्योतिष डॉ श्रीपति त्रिपाठी. आइये जानते हैं कैसा रहने वाला है आज का दिन.

आज 28 मार्च 2020 दिन शनिवार के राशिफल के हिसाब से क्या कहते हैं आपके सितारे ,बता रहे हैं ज्योतिष डॉ श्रीपति त्रिपाठी. आइये जानते हैं कैसा रहने वाला है आज का दिन.

मेष-आज करियर के क्षेत्र में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।आपके कार्य में अचानक बाधाएँ आएंगी। ऐसी स्थिति में आपको तैयार रहना होगा।आपके ख़र्चे का अधिकांश हिस्सा आपकी सेहत पर ख़र्च हो सकता है। इसलिए अपनी सेहत को दुरुस्त बनाए रखें

बृष-आज आपकी यश कीर्ति में वृद्धि होने की संभावना है।भूमि से संबंधित काम काज में राहत मिलने की संभावना है।लाईजीनिंग से संबंधित कार्यों में शिथिलता बनी रहने की संभावना है।धन वसूली, प्रवास एवं कार्यसिद्घि के लिए समय उत्तम है।गैर जरूरी खर्च बढ़ने की संभावना है।पुत्र एवं परिवार सदस्यों का सहयोग मिलेगा।

मिथुन-आज आप नया घर या वाहन खरीदने के बारे में सोच सकते हैं।सामाजिक जीवन में मान सम्मान मिलने की संभावना है।बुरे लोगों की संगत आपको मुश्किल में डाल सकती है।पारिवारिक मामले चिंता का कारण बन सकते हैं।भाई बंधुओं के साथ संबंध अधिक मजबूत होंगे।

कर्क-आज नई नौकरी का ऑफर आपके मुताबिक हो सकता है इसलिए मन में सकारात्कता का भाव बनाएँ रखें।पैतृक संपत्ति में वृद्धि हो सकती है साथ ही इससे प्राप्त होने वाली आमदनी भी बढ़ेगी।किसी रिश्तेदार से भी आपको आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है।आर्थिक स्थिति में सुधार होने से समाज में आपका कद ऊँचा होगा। लेकिन ध्यान रहे, इस बात के लिए मन में किसी भी तरह का घमंड न रखें।

सिंह-आज अपने पारिवारिक जीवन से आप ज्यादा संतुष्ट नहीं दिखाई देंगे।माता जी को आपकी सेहत की चिंता सता सकती है।शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राएँ अच्छा कर सकते हैं।आप अध्ययन में उपलब्धि हासिल करेंगे।घर बैठे अध्ययन पर समय दें।प्रेम जीवन के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल बनेंगी। वहीं वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे।आपका व्यक्तित्व निखरेगा।आप स्वयं को उत्साह व आनंद की स्थिति में महसूस करेंगे।आप दूर रहते परिचितों से दूरभाष से संपर्क में रहेंगे।

कन्या-आज आपको संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। हालाँकि सेहत पर धन ख़र्च हो सकता है।आपका आकर्षण बना रहेगा।जीवनसाथी का साथ प्राप्त होगा।आप दोनों एक-दूसरे का समर्थन करेंगे।आपके विचारों में समानता देखी जाएगी और यही समानता आपके बीच प्रेम को बढ़ाएगी।यदि आप दोनों के बीच किसी तरह का मतभेद भी है तो वह मतभेद दूर हो जाएगा।यदि घर में कोई विवाद सामने आता भी है तो घर के सीनियर मेंबर उस विवाद को निपटाने में कामयाब होंगे।

तुला-आज आपकी यशकीर्ति में वृद्धि होने की संभावना है।नौकरी में पदोन्नति की संभावना है।जमीन संबंधित काम काज में राहत मिलने की संभावना है।घर वालों के साथ आपका लगाव बढ़ेगा। बाहर नौकरी करते हैं तो घर का मोह आपको कुछ और दिनों तक रोक सकता है।आप अपने घर के लिए कोई प्रोपर्टी या फिर कोई वाहन आदि ख़रीदने विचार कर सकते हैं।घरवालों की सेहत भी दुरुस्त रहेगी।

वृश्चिक-आज आप आपको अपने परिजनों के साथ समय बिताने का समय मिलेगा।घर में परिजनों के सहयोग से आप घर का कोई महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं। यदि आपको किसी भी चीज़ की जरुरत होगी तो घर वाले आपकी सबसे पहले मदद करेंगे।व्यापार क्षेत्र से इतनी आमदनी नहीं होगी,जिसके बारे में आपने पहले से ही सोच रखा हैं।नौकरी में वेतन वृद्धि की संभावना कम है।किसी बैंक या निजी संस्था से लोन लेने के आवेदन किया है तो उसमें भी आपको निराशा हाथ लग सकती है.

धनु-आज आपका पारिवारिक जीवन ख़ुशहाल रहेगा।घर में एकता-भाईचारा का भाव देखने को मिलेगा।यदि घर में किसी ख़ास या क़रीबी व्यक्ति से आपके संबंधों में कटुता आ गई है तो आप दोनों के रिश्ते सामान्य हो जाएंगे।नौकरीपेशा के लिए काफी प्रगतिकारक समय है।आयात निर्यात के काम में आपको प्रगति मिलने की संभावना है।भाई बहनों के साथ संबंध अधिक बेहतर रहने की संभावना है।

मकर-आज आप अच्छी साहसिक वृत्ति का अहसास करेंगे।बौद्धिक कार्यों,स्थायी संपत्ति,कला या मनोरंजन जैसे क्षेत्रों में आप अनुकूलता महसूस करेंगे।भाई बहनों के साथ संबंध मधुर रहेंगे।शुभचिंतकों एवं मित्रों का सहयोग मिलेगा।पारिवारिक मामलों पर अधिक ध्यान देंगे।अपने आपको मानसिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए बेहतर होगा कि आप स्वयं से भी प्राणायम, अनुलोम-विलोम, कपालभाती करें।

कुम्भ-आज आपको विदेश से शुभ समाचार मिलने की संभावना है।जो लोग मल्टी नेशनल कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं.उनके लिए परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी।जीवन साथी की तलाश के लिए समय अनुकूल है।छात्रों के लिए प्रगतिकारक समय है।शेयर बाजार या सट्टेबाजी संबंधित गतिविधियों में ज्यादा पूँजी न लाएगा लेकिन आपको समझदारी से कदम उठाने की आवश्यकता है।

मीन-आज आर्थिक उन्नति तथा पारिवारिक सुख की दृष्टि से अनुकूल है।आपको पारिवारिक सुख में आनन्द आएगा।कृषि या जमीन संबंधित काम काजों से जुड़े जातकों को लाभ होने की संभावना है।प्रेम संबंध में आगे बढ़ने के लिए काफी बेहतर रहने की संभावना है।लगातार काम न करें।यदि आपको पैर दर्द या फिर घुटने में दर्द की शिकायत है तो उनसे जुड़े हुए व्यायाम करें।

—————-

“दैवज्ञ”डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें