Jharkhand News: हाइड्रा लदे ट्रेलर के चालक को खूंटी में अगवा करने और फिरौती की मांग करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें खूंटी जन्नत नगर निवासी नदीम अंसारी, मो एजाजुल अंसारी उर्फ मोनु अंसारी तथा अनगड़ा थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी इमरान खान उर्फ गुड्डू शामिल हैं. पुलिस ने चालक, हाइड्रा और ट्रेलर को बरामद किया है. चालक प्रभुनाथ सिंह मूल रूप से बिहार के छपरा का रहने वाला है. जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ में रहता है.
एक करोड़ रुपये की मांग
घटना के संबंध में एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि हाइड्रा लदा ट्रेलर 27 मार्च, 2023 को गोड्डा से झारसुगुड़ा के लिए निकला था. खूंटी में 29 मार्च को तीनों आरोपियों ने चालक और ट्रेलर को अपने कब्जे में लिया. उसे शहर के तोरपा रोड में चर्च के पास रखा. पिस्तौल का भय दिखाकर अपहरणकर्ताओं ने कार में बैठाकर जंगल में ले गये. चालक के मोबाइल से हाइड्रा के मालिक को फोन कर एक करोड़ रुपये की मांग की गयी. रुपये नहीं देने पर चालक को मारने और हाइड्रा को जलाने की धमकी दी गयी. उन्होंने ट्रेलर को लेकर रोड़ो गांव चले गये. जहां हाइड्रा को उतार कर ट्रेलर को कर्रा के सांगोर जंगल में छुपा दिया.
खूंटी थाना में मामला दर्ज
इधर अपहरणकर्ता चालक को अपने साथ इधर-उधर घुमाने लगे. वे अपने किसी काम से छत्तीसगढ़ गये, तो चालक को भी लेकर गये. जाने के क्रम में उन्होंने चालक के एटीएम से गुमला में 20 हजार रुपये की निकासी की. वहीं, चालक के भाई को भी फोन कर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगा. चालक के भाई ने उनके बताये बैंक खाते में 35 हजार रुपये जमा कर दिया. इस संबंध में हाइड्रा के मालिक ने खूंटी थाना में मामला दर्ज कराया.
Also Read: झारखंड : दुमका के सरैयाहाट में एसिड अटैक, एक ही परिवार के 4 लोग झुलसे, मारपीट भी की गयी
24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा
एसडीपीओ ने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए खूंटी और तोरपा पुलिस को लगाया गया. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर लिया. उन्होंने बताया कि दो आरोपी नदीम अंसारी और मो एजाजुल अंसारी को हातुदामी के पास से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इमरान खान के कार से वे ट्रेलर चालक को लेकर गये थे एवं उसी ने ट्रेलर को रोड़ो से ले जाकर कर्रा के जंगल में छिपा दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि नदमी अंसारी पर खूंटी, कर्रा, मुरहू और लालपुर थाना में मामला दर्ज है. वह हाल ही में जेल से बाहर निकला था. अभियान में एसडीपीओ अमित कुमार, तोरपा इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, खूंटी थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव, एससी-एसटी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, पुअनि अजय कुमार, विश्वजीत ठाकुर, रंजीत किशोर, राजेश कुमार हाजरा और सशस्त्र बल शामिल थे.