झारखंड: धनबाद के बाघमारा में 4 टन अवैध कोयले के साथ पूर्व मुखिया समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर
झारखंड: धनबाद के बाघमारा में चार टन अवैध कोयले समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में हरिणा पंचायत के पूर्व मुखिया तेजू महतो को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया.
झारखंड बाघमारा (धनबाद), शंकर प्रसाद साव : धनबाद जिले के बाघमारा थानांतर्गत डुमरा बस्ती में देर रात बाघमारा पुलिस ने छापेमारी कर बिना नंबर के पिकअप वैन में लदे चार टन अवैध कोयले के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में हरिणा पंचायत के पूर्व मुखिया तेजू महतो, वाहन चालक सोनू कुमार उर्फ जितेंद्र कुमार एवं हरिणा निवासी अबोध रवानी शामिल हैं. पुलिस छापेमारी के दौरान चोरी में इस्तेमाल किये बाईक भी जब्त किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
थानेदार सुबेदार कुमार यादव ने बताया कि देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरा बस्ती में मधु कुम्हार के घर के पास अगल- बगल के कोलियरी से चोरी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जमा किया गया है. जिसे एक पिकअप वैन पर लोड किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आयी और कार्रवाई करते हुए उस पिकअप वैन को बरामद किया.
तीन आरोपियों समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बताया गया कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान हरिणा पंचायत के पूर्व मुखिया तेजू महतो और अबोध रवानी पुलिस दल के साथ भीड़ गया. इस दौरान जबरन बलपूर्वक सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए गाड़ी छुड़ाने का प्रयास किया. इसके बावजूद पुलिस बल ने दोनों को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के अलावा अन्य सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से कोयले के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. इस छापेमारी दल में थाना प्रभारी सुबेदार कुमार यादव के अलावा अवर निरीक्षक शरद कुमार, रणधीर कुमार, करण कुमार एवं सुनील कुमार रवि समेत अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.