Jharkhand News: कोडरमा के सतगावां में अपराध की योजना बना रहे 3 क्रिमिनल्स गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

jharkhand news: अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को कोडरमा के सतगावां पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई हथियार भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में रंगदारी गैंग का मास्टरमाइंड भी शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2021 7:44 PM

Jharkhand News: कोडरमा जिला अंतर्गतसतगावां पुलिस ने अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से कट्टा, कारतूस और मोबाइल बरामद किया है. इस बात की जानकारी डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने पत्रकारों को दी है.

डीएसपी श्री सिंह ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों में सतगांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गलवाती नैयाचक निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो पिता महेंद्र प्रसाद यादव, गलवाती निवासी सचिन कुमार पिता अर्जुन प्रसाद यादव और सतगांवा निवासी बसंत कुमार पिता नागो मांझी मुख्य है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो कट्टा, कारतूस और मोबाइल बरामद किया है.

उन्होंने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सतगावां थाना क्षेत्र के भागलपुर के पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ आपराधिक तत्व हथियार से लैश होकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर एसपी ने सतगांवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापामारी कर 3 आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

Also Read: हत्या मामले में 3 आरोपियों को उम्र कैद, काेडरमा के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने सुनाई सजा

डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि उनका 8-10 लोगों का गिरोह है, जो जंगली क्षेत्रों में शराब, ईंट भट्ठा तथा अन्य व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने का काम करता है. कहा कि उक्त गिरोह का मुख्य सरगना धर्मेंद्र उर्फ धारो है. इनलोगों का एक संगठित गिरोह है जिसमे सतगावां के अलावा बिहार के गोविंदपुर के अपराधी शामिल है.

गिरोह के लोग सतगावां के बॉर्डर एरिया के अलावे बिहार के गोविंदपुर, कौआकोल आदि जंगली क्षेत्रों में शराब बनाने वाले, ईंट भट्ठा के संचालक तथा अन्य व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने का काम करता है. गिरोह के एक सदस्य चंदन कुमार कौआकोल में रंगदारी वसूलने का काम करता है.

डीएसपी ने बताया कि पिछले दिनों सतगावां के ईंट भट्ठा संचालक रौशन कुमार ने 15 लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज करवाया था. उक्त मामले के छानबीन के क्रम में उक्त गिरोह का नाम सामने आया था. उन्होंने बताया कि जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मौके पर डीएसपी के अलावा थाना प्रभारी नीतीश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: जमीन विवाद को लेकर कोडरमा में 3 माह के बच्चे को पटक कर मार डाला, मचान में आग लगाकर परिवार को मारने की कोशिश

रिपोर्ट: गौतम राणा, कोडरमा.

Next Article

Exit mobile version